Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में बोले मंत्री, सरकार 11 लाख दिव्यांगजनों को 1100 करोड़ भरण पोषण को दे रही

Minister said in Banda, government is giving Rs 1100 crore for maintenance to 11 lakh disabled people

समरनीति न्यूज, बांदा : यूपी सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग नरेद्र कश्यप आज बांदा में हैं। उनके मुख्य आतिथ्य में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय एवं जिला प्रशासन बांदा के सहयोग से दिव्यांगों को लाखों रुपए के सहायक उपकरण बांटे गए।

आक्सीजन पार्क में दिव्यांगों को उपकरण बांटे

सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण सरदार बल्लभ भाई पटेल आक्सीजन पार्क में किया गया। राज्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भरण-पोषण की धनराशि को बढ़ाकर 1000 रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें : बांदा : दुर्गा पूजा को लेकर पदाधिकारियों-अधिकारियों की बैठक में ये निर्देश..

कहा कि प्रदेश में सरकार 11 लाख दिव्यांगजनों को 1100 करोड़ रुपए की धनराशि भरण पोषण के लिए दे रही है। कार्यक्रम में सांसद, विधायक, आयुक्त पुलिस उप महानिरीक्षक विपिन मिश्रा, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी अंकुर अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

बांदा : दुर्गा पूजा को लेकर पदाधिकारियों-अधिकारियों की बैठक में ये निर्देश..