Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

हमीरपुरः उत्तर प्रदेश में रजिस्ट्री-बैनामा पर रोक, मंत्री ने घोषणा की

Minister declared in Hamirpur, due to Corona ban on registry-banama in UP till 31 March

समरनीति न्यूज, डेस्कः प्रधानमंत्री मोदी जहां देशभर में कोरोना से बचाव के लिए युद्धस्तर पर प्रयास करा रहे हैं तो वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना से बचाव को युद्ध स्तर तैयारियां कर चुके हैं। इसी क्रम में आज बुंदेलखंड के हमीरपुर जिले में प्रदेश के स्टांप एवं पंजीयन मंत्री राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने आज शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से पूरे प्रदेश में मकान-घर और जमीन-जायदाद की रजिस्ट्री पर रोक लगा दी है। ऐसा कोरोना से बचाव के मद्देनजर किया गया है, ताकि भीड-भाड़ इकट्ठा होने से रोका जा सका। मंत्री ने कहा कि इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया जा रहा है।

सभी तरह की रजिस्ट्री पर लगाई रोक

साथ ही किसी भी तरह के बैनामे पर रोक लगा दी गई है। राज्यमंत्री शुक्रवार को हमीरपुर के अब्दुल कलाम सभागार में मौजूद थे। वह योगी सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर सरकार के कार्यों की जानकारी दे रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए सभी को एकजुट होने की जरुरत है। कहा कि कोरोना से बचाव के लिए बस जागरुकता ही एक अहम हथियार है। जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी पर कहा कि जल्द ही चिकित्सकों की कमी पूरी की जाएगी। इस दौरान राज्यमंत्री के साथ सदर विधायक भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः चिट्टियां कलाईयां फेम सिंगर कनिका कपूर को कोरोना, फैंस को यह मैसेज

ये भी पढ़ेंः सुहागरात से पहले मोबाइल पर आया पत्नी का वीडियो और फिर..