Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

मायावती ने बीजेपी पर लगाया चुनावकर्मियों के जरिए ईवीएम से धांधली करवाने का आरोप

बसपा सुप्रीमो मायावती।

समरनीति न्यूज, डेस्कः बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर भाजपा पर ईवीएम में धांधली कराने का आरोप लगाते हुए हमला बोला है। मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि सत्ताधारी बीजेपी को इस चुनाव में जनता नकार रही है। अब बीजेपी वोट नहीं बल्कि, नोट, ईवीएम की धांधली और पुलिस/प्रशासन तंत्र के दुरुपयोग पर उतर आई है। मायावती इससे पहले भी बीजेपी पर इस तरह के आरोप लगाती रही हैं। इससे पहले कैराना में हुए उप चुनाव के दौरान भी आरोप लगाए गए थे।

आयोग से कार्रवाई की मांग की 

माया ने आरोप लगाया है कि ईवीएम में चुनाव कर्मचारियों से ही बटन दबवाकर बीजेपी चुनाव जीतना चाहती है। उन्होंने आगे लिखा है कि अगर देश में लोकतंत्र के प्रति आमजनता के विश्वास को बचाना है तो आयोग की यह संवैधानिक जिम्मेदारी है कि इन बातों का गंभीरतापूर्वक संज्ञान ले। साथ ही गंभीरतापूर्वक कदम उठाए, ताकि आने वाले चरणों में स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव हों।

ये भी पढ़ेंः वोट डालने की बजाय तोड़ दी ईवीएम मशीन, उम्मीदवार हुआ गिरफ्तार, जानिए क्यों..?