Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

अच्छी खबरः जल्द लखनऊ-लखीमपुर से मैलानी जंक्शन तक पहुंचेंगी ट्रेनें

mailani junction train reach from lakhimpur kheeri very soon
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, लखनऊः एक अच्छी खबर है। लखनऊ से लखीमपुर तक चलने वाली ट्रेनें जल्द मैलानी जंक्शन तक पहुंचेंगी। बताते चलें कि शुक्रवार को लखीमपुर मैलानी रेलखंड पर रेल संरक्षा आयुक्त लतीफ खान द्वारा इसे लेकर निरीक्षण किया गया है। इस दौरान सभी बारीकियों को जांचा गया। साथ ही लखीमपुर से गोला गोकरणनाथ के बीच तकनीकि पड़ताल भी की गई है। जनसंपर्क अधिकारी आलोक श्रीवास्तव का कहना है कि 34 किलोमीटर के इस रेलखंड का मोटर ट्राली द्वारा संरक्षा निरीक्षण हुआ है।

अधिकरियों ने किया निरीक्षण

आज शनिवार को मैलानी-लखीमपुर रेल मार्ग पर मोटर ट्राली से निरीक्षण हुआ। इसके बाद बाद रेल संरक्षा आयुक्त की ओर से स्पेशल ट्रेन से स्पीड ट्रायल होगा। फिर अनुमति मिलने के बाद ट्रेनों का संचालन मैलानी तक शुरू हो जाएगा। बताते चलें कि कई वर्ष से इस रूट को बड़ी लाइन किए जाने के बाद से ट्रेनों का आवागमन बंद है। हालांकि, लखीमपुर तक ट्रेनों का आवागमन शुरू हो गया है। अब इसी मैलानी तक शुरू किया जाना शेष है। इस दिशा में रेलवे तेजी से काम कर रहा है।

ये भी पढ़ेंः एक्सप्रेस-वे पर हादसे में लखीमपुर से जयपुर जा रहा स्कार्पियो सवार परिवार घायल

ये भी पढ़ेंः दिनदहाड़े लखीमपुर के भाजपा विधायक को पार्टी कार्यालय में मारी गोली, डीजीपी बोले- गनर सस्पेंड