Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

देर रात हटे लखनऊ के पुलिस कमिश्नर, डीके ठाकुर नए आयुक्त

lucknows-police-commissioner-dk-thakur-new-commissioner

समरनीति न्यूज, लखनऊ : राजधानी लखनऊ में पुलिस प्रशासन में मंगलवार देर रात बड़ा फेरबदल हुआ। राजधानी के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे को देर रात हटा दिया गया। उनके स्थान पर नए पुलिस कमिश्नर की नियुक्त की गई है। बताया जा रहा है कि ऐसा काम में शिथिलता के चलते किया गया है। हालांकि, तबादले के आदेश के तुरंत बाद ही नए पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने अपना कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है।

नए कमिश्नर ने रात में संभाला कार्यभार

इतना ही नहीं उन्होंने रात में ही कमिश्नरी के सभी डिप्टी एसपी व जेसीपी कानून व्यवस्था के साथ बैठकें भी की हैं। नए पुलिस कमिश्नर ने कहा कि महिला सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता होगी। हालांकि, नए पुलिस कमिश्नर के लिए कानून व्यवस्था एक बड़ी चुनौती होगी। चर्चा इस बात की भी है कि जहरीली शराब कांड के चलते लखनऊ के पुलिस कमिश्नर पांडे को हटाया गया है। बता दें कि पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे के नेतृत्व में ही राजधानी में कमिश्नरी व्यवस्था सुचारू रूप से लागू हुई।

ये भी पढ़ें : यूपी में 18 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, लखनऊ-शाहजहांपुर-वाराणसी और मेरठ..