Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में रामकथा से पहले शहर में निकली कलश यात्रा

Kalash Yatra in city before Ram Katha in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : आज बुधवार को यहां विश्व कल्याण की कामना को लेकर आठ दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ स्टेशन रोड स्थित रामलीला मैदान में हुआ। कथा के प्रारंभ में महिलाओं ने मंगल कलश यात्रा निकाली। पीले वस्त्र धारण कर महिलाएं सिर पर कलश लेकर भक्तिभाव से चलीं। बग्घी में विराजमान भगवान के स्वरूप भव्य कलश यात्रा में आकर्षण का केंद्र रहे। कलश यात्रा का जगह-जगह सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों ने स्वागत किया।

छोटी बाजार में लक्ष्मी नारायण मंदिर से निकली कलश यात्रा

छोटी बाजार स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर से गाजेबाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। महिलाएं व बेटियां पीले वस्त्र में चल रही थीं। बेटियों ने सिर पर पीली पगड़ी बांधे थीं। महिलाएं सिर पर पीला कलश लेकर चल रही थीं। एक बग्घी में राधा-कृष्ण तो दूसरी में शंकर-पार्वती के स्वरूप बैठे थे। लक्ष्मी प्रसाद सोनी ने बताया कि आठ दिनों तक कथा व्यास हेमलता शास्त्री श्रीरामकथा सुनाएंगी। 26 नवंबर को कथा समापन पर छोटी बाजार स्थित जैन धर्मशाला में भंडारे के साथ होगा।

ये भी पढ़ें : बांदा में महिलाओं ने “करवा चौथ” से पूर्व किया रंगारंग कार्यक्रम