Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

मैच से पहले इकाना स्टेडियम का नाम बदलकर हुआ अटल बिहारी बाजपेई स्टेडियम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

समरनीति न्यूज, लखनऊः राजधानी लखनऊ में इकाना स्टेडियम में होने वाले क्रिकेट मैच से ठीक पहले एक बड़ा बदलाव हुआ है। यूपी सरकार ने स्टेडियम का नाम बदलकर अटल बिहारी बाजपेई के नाम पर कर दिया है। यह बदलाव इंडिया-वेस्टइंडीज के बीच होने वाले मैच से ठीक एक दिन पहले हुआ है।

राज्यपाल रामनाईक ने प्रस्ताव को दी सहमति 

बताया जा रहा है कि यूपी आवास विकास  विभाग  के प्रस्ताव  पर राज्यपाल रामनाईक ने भी अपनी सहमति दे दी है। इसके साथ ही इकाना स्टेडियम का नाम अब अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम हो गया है।

ये भी पढ़ेंः मैच फिक्सिंग में प्रतिबंधित रहे अजरुद्दीन को सम्मान पर गौतम गंभीर ने बीसीसीआई को लगाई लताड़

उधर, राज्यपाल श्री नाईक ने कहा है कि यह प्रस्ताव राज्य सरकार की तरफ से आया था जिसे उन्होंने मंजूरी दे दी है। बता दें कि भारत में इंडिया-वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच के T-20 सीरीज का पहला मैच राजधानी लखनऊ खेला जाना है। योगी सरकार के इस फैसले से राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।