Wednesday, May 8सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा के बचपन स्कूल में नन्हे-मुन्नों ने डांडिया-गरबा में मचाई धूम

Little ones created a stir in Dandiya-Garba in 'Bachpan' school of Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के बचपन स्कूल में डांडिया-गरबा डांस कार्यक्रम का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की डायरेक्टर श्रीमति प्रभा यादव ने गणेश पूजन के साथ किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के पारंपरिक कार्यक्रम हम सभी में नई उर्जा और उत्साह का संचार करते हैं। खासकर स्कूलों में ऐसे आयोजन बच्चों में नई खुशी पैदा करते हैं।

गणेश पूजन के साथ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ

इस शानदार आयोजन में स्कूली बच्चों, छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और जमकर धूम मचाई। बच्चों के चेहरों पर खुशियां देखते बन रही थीं।

Little ones created a stir in Dandiya-Garba in 'Bachpan' school of Banda

वहीं उनके अभिभावक भी काफी खुश नजर आ रहे थे। इस मौके पर स्कूल की प्रवी यादव समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे। दरअसल, डांडिया और गरबा डांस भले ही पहले गुजरात की परंपरा का हिस्सा रहे हों।

ये भी पढ़ें : यूपी बोर्ड : बांदा की बेटी अनुराधा की प्रदेश में 6वीं रैंक, अभावों के बीच खींची सफलता की बड़ी लकीर 

लेकिन बीते कुछ वर्षों से बुंदेलखंड में भी इस तरह के आयोजन खूब हो रहे हैं। गरबा और डांडिया का जादू लोगों पर छाया है। नवरात्रि के मौके पर सभी जगह पर इसे धूमधाम से मनाया जा रहा है। अबकी बार

Little ones created a stir in Dandiya-Garba in 'Bachpan' school of Banda

नवरात्रि और दुर्गा पूजन के मौके पर बड़ों से लेकर छोटे बच्चों ने भी जमकर डांडिया खेला और गरबा डांस किया। बांदा में और भी जगहों पर इसका आयोजन हुआ।

ये भी पढ़ें : बांदा में नवरात्रि पर डांडिया और गरबा की धूम, स्कूल में..