Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने की कमलेश तिवारी के परिवार से मुलाकात, भावुक हुईं मां

Law Minister Brajesh Pathak meets Kamlesh Tiwari's family

समरनीति न्यूज, सीतापुरः प्रदेश के कानून एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने सीतापुर के महमूदाबाद कस्बे में हिंदू सभा के नेता कमलेश तिवारी के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को मदद और न्याय का पूरा भरोसा दिलाया। उन्होंने पीड़ित परिजनों को सरकार का हर तरह का सहयोग मिलने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि हत्यारों को मौत की सजा दिलाएंगे। श्री पाठक से मुलाकात के दौरान स्व. कमलेश तिवारी की मां काफी भावुक हो गईं। ऐसे में कानून मंत्री ने बड़े बेटे की तरह उनको सहारा दिया। बताते चलें कि अंबेडकरनगर विधानसभा चुनाव में व्यस्तता के चलते श्री पाठक आज सोमवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंच सके।

Law Minister Brajesh Pathak meets Kamlesh Tiwari's family

कहा, जल्द पकड़े जाएंगे हत्यारे

पीड़ित परिवार से मिलने के बाद कानून मंत्री ने मीडिया से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि वे पीड़ित परिवार के साथ-साथ प्रदेश की जनता को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर रोज सुनवाई कराएंगे। कहा कि वे अदालत से अपील करेंगे कि इस जघन्य अपराध के लिए हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए। इस मौके पर कानून मंत्री ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर कुछ बोलने से इंकार करते हुए कहा कि ऐसे मामले में किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए। कहा कि इस परिवार से हमारे खून के रिश्ते हैं और हमारी पूरी संवेदनाएं हैं।

ये पढ़ेंः कानपुर में गंगा बैराज के अटल घाट में डूबे 3 दोस्त, 2 की जान बची, 1 लापता