Wednesday, May 1सही समय पर सच्ची खबर...

कचहरी में धूम्रपान और तंबाकू खाने वाले 31 पर जुर्माना..

कानपुर में कचहरी परिसर में धूम्रपान करने वाले लोगों का जुर्माना काटते अभियान से जुड़े अधिवक्ता।

समरनीति न्यूज, कानपुरः स्थानीय कचहरी में तम्बाकू व धूम्रपान के खिलाफ लगभग 7 माह से चल रहे अभियान में आज पुनः कोटपा 2003 के अंतर्गत जिला जज आरके गौतम के निर्देश पर अभियान चलाया गया। इसके प्रभारी अपर जिला जज-5 रवींद्र कुमार अग्रवाल व पूर्व महामंत्री अनूप द्विवेदी (कानपुर बार एसोसिएशन) के नेतृत्व में निरीक्षण किया गया।

ये भी पढ़ियेः गंगा-काबेरी एक्स. में डकैतीः लाखों की लूटपाट, विरोध पर यात्रियों पर चाकूओं से हमला, 3 गंभीर

कचहरी परिसर में गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना ठोका गया। साथ ही उनको आगे से ऐसा न करने की सलाह और चेतावनी दोनों दी गईं। इस दौरान 31 लोगों को पकड़ा गया। इनमें 23 वादकारी, 3 अधिवक्ता व 5 कर्मचारी थे। इनका चालान काटकर 4670 रुपए जुर्माना वसूला गया।

ये भी पढ़ेंः उन्नाव के आयुष ने फौज में लेफ्टिनेंट बन नाम रोशन किया, अन्नू टंडन ने दिया आशीर्वाद

आज प्रमुख रूप से डीजीसी सिविल धर्मेंद्र सिंह, एडीजीसी आसिफ अली, एडीजीसी धर्मेंद्र बहादुर तथा रविन्द्र शर्मा, अंकुर यादव, अनिल दीक्षित, नाज़िर आदित्य मिश्रा आदि मौजूद रहे। बताते चलें कि इस अभियान से कचहरी को साफ-सुथरा बनाने की मुहीम को काफी सराहना मिल रही है।