Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

अभियान में गैरहाजिरी पर 20 बीएलओ का वेतन रुका

समरनीति न्यूज, चित्रकूटः लापरवाही से नाराज़ होकर एसडीएम ने 20 बीेेएलओ का वेतन रोककर सख्ती दिखाई। भारत निर्वाचन आयोग के देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन निर्वाचन आयोग के आदेशों को लेकर जहां एक तरफ जिला प्रशासन बेहद संजीदा चल रहा है।

सरकारी काम के नाम पर खानापूर्ति कर रहे थे, मिली सजा 

वहीं लापरवाह कर्मियों ने जिला प्रशासन को सहयोग के नाम पर महज़ खानापूर्ति की है। इसमें जिसमे बीएलओ रूप में तैनात सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र और आंगनवाड़ी  कार्यकत्रियो समेत 20 लोगों का 09 सितंबर को विशेष अभियान पर अनुपस्थित पाया गया।

इनके द्वारा किसी प्रकार का कार्य नहीं किया गया। इन सबकी बेपरवाही और गैरज़िम्मेदाराना हरकत से नाराज़ एसडीएम सदर/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी इंदुप्रकाश सिंह ने 20 बीएलओ का वेतन रोक दिया है।

इन बीएलओ पर गिरी है कार्रवाई की गाज 

सहायक अध्यापक धर्मेंद्र कुमार, शिक्षामित्र अजित कुमार सिंह, शिक्षामित्र ममता अनुरागी, शिक्षामित्र कृष्णा गुप्ता, शिक्षामित्र ममता देवी, शिक्षामित्र रोहिणी प्रसाद, शिक्षामित्र शिवकुमार, शिक्षामित्र श्यामसुंदर, शिक्षामित्र पूनम देवी, शिक्षामित्र वंदना तिवारी, शिक्षामित्र राजेंद्र प्रसाद सोनी, सहायक अध्यापक मंजू देवी, आंगनवाड़ी आशा देवी, आंगनवाड़ी निशा देवी, आंगनवाड़ी ज्ञानमती,आंगनवाड़ी अर्चना गुप्ता, आंगनवाड़ी उषा द्विवेदी, आंगनवाड़ी लालता देवी, आंगनवाड़ी  गीता देवी, आंगनवाड़ी लालसा देवी समेत 20 बीएलओ पर सख्ती बरतते हुए सभी का सितंबर माह का वेतन रोक दिया है।