Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर डीएम ने कांशीराम अस्पताल में कोरोना से 1 दिन में 5 मौतों पर बैठाई जांच और भी..

Kanpur DM examines 5 deaths in 1 day from Corona at Kanshi Ram Hospital

समरनीति न्यूज, कानपुर : शहर के चकेरी में स्थित कांशीराम अस्पताल में बीते शनिवार को 5 मौतों के मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। डीएम आलोक तिवारी ने अस्पताल पहुंचकर वहां का निरीक्षण किया। अस्पताल में लापरवाही की शिकायतों और एक दिन में 5 मौतों की जांच के लिए जिलाधिकारी ने एक तीन सदस्यीय जांच कमेटी नियुक्त की है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

3 सदस्यीय टीम 12 घंटे में सौंपेगी जांच

बताया जाता है कि बीते शनिवार को कांशीराम अस्पताल के ICU में भर्ती 5 कोरोना मरीजों की मौत हो गई थी।

Kanpur DM examines 5 deaths in 1 day from Corona at Kanshi Ram Hospital

मामला काफी चर्चित रहा था। इसी मामले के बाद जिलाधिकारी आलोक तिवारी अस्पताल पहुंचे।

ये भी पढ़ें : कानपुर : पुलिस को खास आदेश, गैंगस्टर के कार्यक्रमों में न जाएं – न बुलाएं

उन्होंने सीएमओ, एडी हेल्थ, सीएमएस और अस्पताल के डाक्टरों संग बैठक की। साथ ही अस्पताल का निरीक्षण भी किया। डीएम ने कहा कि एक दिन में 5 मरीजों की मौत एक गंभीर विषय है।

3 सदस्यीय टीम करेगी शिकायतों की जांच

कहा कि अस्पताल में टीम के लापरवाही बरतने के साथ ही कई डाक्टर व पैरा मेडिकल स्टाफ के नहीं आने की भी शिकायतें मिली हैं। इन शिकायतों की जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम गठित की गई है। टीम अगले 12 घंटे में रिपोर्ट देगी। दोषी पाए जाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : Update : SSP ने मांगी ID तो बिजलीकर्मी ने बत्ती गुल कर दिया परिचय, फिर हुआ..