Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा के आईपीएस अधिकारी राजा बाबू सिंह बने एडीजी, बांदावासियों को दी नए साल की बधाई

आईपीएस राजाबाबू सिंह।

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले के आईपीएस अधिकारी राजा बाबू सिंह अब एडीजी यानी एडिश्नल डायरेक्टर जनरल बन गए हैं। हाल ही में उनका प्रमोशन हुआ है। मध्यप्रदेश कैडर के तेज-तर्रार और सख्त अधिकारियों में गिने जाने वाले राजा बाबू सिंह को इंदौर की कमान मिल सकती है। बताते चलें कि श्री सिंह 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

इंदौर की मिल सकती है कमान  

अबतक उनकी तैनाती जबलपुर में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर थी। गृह जनपद बांदा से विशेष लगाव रखने वाले श्री सिंह जिले में रामकथा और दूसरे सामाजिक कार्यों को बढ़-चढ़कर कराते हैं। उनकी पहचान जिले में एक बड़े समाजसेवक के रूप में भी है।

ये भी पढ़ेंः बांदा के आईपीएस राजा बाबू सिंह ने संभाली एसएएफ के आईजी की जिम्मेदारी

इस मौके पर बातचीत के दौरान उन्होंने बांदा के लोगों को नववर्ष की बधाई दी। कहा कि वह ईश्वर से कामना करते हैं कि बांदा समेत पूरे बुंदेलखंड के लिए नया साल शुभफलदायी हो। लोग स्वस्थ रहें और खुश रहें। उन्होंने कहा कि बांदा के प्रति उनकी जो जिम्मेदारी है उसका निर्वहन वह करते रहेंगे।  बांदा के लोग उनके लिए परिवार हैं।

बांदा के लोगों ने खुशी जताई  

उधर, एडीजी बनने पर बांदा के अधिवक्ता विनोद सिंह, राजेंद्र सिंह परिहार, विजय बहादुर सिंह, पूर्व प्रोफेसर एवं वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मी किशोर त्रिपाठी, अशोक पाठक, प्रगतिशील किसान प्रेम सिंह, फिल्म अभिनेता शिवा सूर्यावंशी, ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष राजेश पांडे, व्यवसाई सुधीर गुप्ता, राकेश सिंह आदि ने खुशी जताते हुए श्री सिंह को बधाई दी।