Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

मुख्यमंत्री के सख्त आदेश, हरहाल में अधिकारी 9 बजे पहुंचें दफ्तर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

समरनीति न्यूज, लखनऊः जनता की समस्याओं के निस्तार को लेकर गंभीर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिर कहा है कि सभी विभागों के अधिकारी हर हाल में 9 बजे तक दफ्तर जरूर पहुंच जाएं। साथ ही चेतावनी दी है कि ऐसा न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम योगी ने ऐसा निर्देश देते हुए कहा है इसका तत्काल प्रभाव से पालन किया जाए, वरना सख्त कार्रवाई के लिए अधिकारी तैयार रहें।

आला अधिकारियों पर भी सख्ती  

कहा कि समय पर दफ्तर न पहुंचने वाले अधिकारियों को वेतन भी काटा जा सकता है। सीएम के इन निर्देशों की जानकारी सीएम के दफ्तर अधिकृत ट्विटर एकाउंट से जारी की गई है। बताते चलें कि इससे पहले मुख्यमंत्री श्री योगी दागी अधिकारियों और कर्मचारियों की छंटनी का पहले ही आदेश दे चुके हैं। जनता की ओर से अक्सर शिकायतें मिलती हैं कि अधिकारी अपने दफ्तरों में नहीं मिलते हैं। ऐसे में आम जनता को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए भटकना पड़ता है। इन हालात के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक सभी जिलों के एसपी और डीएम अपने-अपने दफ्तरों में बैठकर जनता की शिकायतें सुनेंगे। साथ ही उनका जल्द से जल्द निस्तारण करने के आदेश देंगे।

ये भी पढ़ेंः हार्ड कौर को भारी पड़ा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत व सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी करना, मुकदमा दर्ज