Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

आतंकवादी ने सेल्फी लगाकर दी चुनौती तो सुरक्षा बलों ने ठोक डाला

समरनीति न्यूज, डेस्कः सोशल मीडिया पर सेल्फी लगाकर सुरक्षा बलों को चुनौती देना हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी को भारी पड़ा। सुरक्षा बलों ने उसे ढूंढकर मार गिराया। बताया जाता है कि 3 दिन पहले हिजबुल मुजाहिदीन ने अपने कमांडर आतंकी उमर मजीद की तस्वीर सोशलमीडिया पर वायरल करते हुए दावा किया था कि उसने श्रीनगर के लालचौक पर बैठक की है।

3 दिन पहले वायरल हुई थी आतंकी की फोटो 

बैठक को अपनी ताकत से जोड़कर देख रहे आतंकी संगठन का कहना था कि यह बैठक श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र हजरतबल में की गई थी। आतंकियों के दावे और मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बैठक में नवीद जाट, जीशान, डॉ सैफुल्ला, जुनैद सहराई, अदनान भाई सहित 36 आतंकी शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए छह आतंकवादी

सूत्रों की माने तो अनुसार उमर मजीद लोन उर्फ हंजाला भाई लगभग दो साल पहले हिजबुल में शामिल हुआ था। 2017 में उसने कुलगाम में पांच पुलिस वालों के साथ ही दो स्थानीय लोगों की हत्या कर दी थी। सुरक्षा बलों ने जिन छह आतंकियों को मार गिराया है। उनमें से एक उमर भी है। वहीं एक नागरिक के भी मारे जाने की खबर है और कुछ घायल भी हुए हैं।