Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

कचहरी के पास कूड़े का ढेर, अधिवक्ताओं में पनप रहा आक्रोश

कानपुर में कचहरी के पास प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के सफाई अभियान के बैनर को मुंह चिढ़ाता नीचे पड़ा कूड़े का ढेर।

समरनीति न्यूज, कानपुरः स्थानीय कचहरी के बाहर पड़ा कूड़ा समस्याओं का कारण बन गया है। भले ही देशभर में सफाई अभियान का झंडा बुलंद हो रहा है लेकिन कानपुर में कचहरी परिसर के पास पड़ा कूड़े का ढेर बीमारियों को दावत दे रहा है। वहीं इसकी दुर्गंध समस्या की वजह बनी हुई है। इस मामले में कानपुर बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अनूप दिवेदी का कहना है कि कानपुर सिविल कोर्ट में एडीआर बिल्ड़िंग का निर्माण हो रहा है।

 

निर्माणाधीन स्थल पर कई वर्षों का कूड़ा पड़ा हुआ था जिसको हटाने की जिम्मेदारी ठेकेदार की थी लेकिन विभाग के ठेकेदार ने अपनी जिम्मेदारी पूरी न करके उपरोक्त कूड़ा कचहरी के बाहर फिंकवा दिया। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत अधिवक्ताओं द्वारा माननीय जिलाजज महोदय से की गई है।

बताया कि इसपर नजारत द्वारा ठेकेदार को तुरंत उपरोक्त कूड़ा वहाँ से हटवाने को कहा गया। लेकिन अबतक ठेकेदारों द्वारा सफाई की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। गंदगी की वजह से कूड़ा सड़ रहा है और आसपास बदबू फैलने से अधिवक्ताओं में जबरदस्त रोष व्याप्त है।