Wednesday, May 1सही समय पर सच्ची खबर...

नौबस्ता बैंक लूटकांट में पुलिस को दादानगर के आटो चालक की तलाश

लूट की वारदात को अंजाम देकर भागते लुटेरे। (फाइल फोटो)

समरनीति न्यूज, कानपुरः नौबस्ता के हंसपुरम में स्थित बड़ौदा ग्रामीण बैंक में बैंक डकैती की सनसनीखेज वारदात करने वाले एक संदिग्ध का स्क्रेच जारी होने के बाद पुलिस ने कई संदिग्धों को उठाया है। सभी संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इनमें से कुछ लोग आपराधिक प्रवृति के हैं। इसलिए पुलिस का उनके ऊपर शक गहरा है।

पुलिस ने लुटेरों की पहचान करने वाले को 50 हजार का ईनाम देने की कर दी है घोषणा 

वारदात के खुलासे के लिए जिला पुलिस की टीमों के अलावा एसओजी, सर्विलांस के अलावा एसटीएफ की टीम भी काम कर रही है। सूत्रों की माने तो पुलिस का पूरा शक दादानगर क्षेत्र निवासी शातिर किस्म के एक डॉक्टर बबलू उर्फ विल्सन पर है। यह अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है और पुलिस को उसकी तेजी से तलाश है। सूत्र बताते हैं कि पुलिस मान रही है कि बैंक के सीसी टीवी फुटैज के आधार पर जो बदमाश हाथ में बैग लिए हुए था उसकी पहचान डाक्टर बबलू के रूप में हुई है। हांलाकि पुलिस अधिकारिक रूप से अभी इस बारे में कुछ बोलने को तैयार नहीं है

संबंधित खबरः  बड़ी खबरः देखें-कैमरे में कैद लुटेरेः कानपुर के नौबस्ता में दिनदहाड़े लुटा बैंक, बदमाशों ने चलाईं गोलियां, बम फोड़े

लेकिन अब पुलिस उससे मिलने-जुलने वाले लोगों को उठा रही है। शक के आधार पर दादानगर कॉलोनी से कुछ लोगों को उठाया गया है। इन लोगों से डाक्टर के बारे में पूछतांछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस द्वारा उठाए गए लोगों में इसी इलाके के लोगों के नाम प्रकाश में आ रहे हैं। बताते हैं कि डॉक्टर बबलू उर्फ विल्सन नाम का यह शख्स कुछ समय पहले तक ऑटो ड्राइवर था। इसके बाद थोड़े दिन पहले उसने अपना ऑटो बेच दिया था। इससे बाद किसी को पता नहीं कि वह क्या काम कर रहा था लेकिन उसकी हरकतें संदिग्ध थीं। उधर, पुलिस अधिकारी घटनास्थल के पास पिकैट पर तैनात सिपाही रामबाबू शुक्ला को लापरवाही के चलते सस्पैंड कर चुके हैं। बताते चलें कि पुलिस ने वारदात करने वाले लुटेरों के बारे में कोई भी जानकारी देने वाले को 50 हजार रूपए ईनाम देने की घोषणा की है।