Wednesday, May 1सही समय पर सच्ची खबर...

ऑन स्पॉट काउंसिलिंग : कोर ब्रांच की सीटें हुईं फुल

कानपुर। एचबीटीयू में हुई ऑनस्पॉट काउंसिलिंग में संस्थान की खाली पड़ी 272 सीटों में देर रात तक लगभग सभी सीटें फुल हो गईं। कुल 359 कैंडिडेट्स ने ऑनस्पॉट काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। एमसीए की दस सीट के लिए 27 कैंडिडेट काउंसिलिंग में शामिल हुए। शाम 7 बजे तक कम्प्यूटर साइंस, आईटी, इलेक्ट्रिकल व इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, मैकेनिकल की सीट फुल हो गई थीं। करीब डेढ़ सौ सीटें स्टूडेंट्स को आवंटित कर दी गई हैं।

देर रात तक चली आवंटन प्रक्रिया
एचबीटीयू रजिस्ट्रार व मीडिया प्रभारी प्रो. मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार को शुरू हुई ऑनस्पॉट काउंसिलिंग में आईआईटी जेईई मेंस की रैंक के बेस पर ही स्टूडेंट्स को सीट आवंटित की गईं।

कोर ब्रांच की सीटें हुईं फुल
शाम 7 बजे तक 1 लाख रैंक के अंदर सभी कोर ब्रांच की सीट फुल हो गईं। सीट आवंटन की प्रक्रिया देर रात तक चलती रही। एचबीटीयू वीसी प्रो. नरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि जब तक सभी सीट स्टूडेंट्स को आवंटित नहीं कर दी जाएंगी तब तक काउंसिलिंग प्रक्रिया जारी रहेगी।