Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

हमीरपुर में बारिश से स्टेट हाइवे-91 की सड़क ध्वस्त, एक तरफ का रास्ता बंद

हाइवे पर ध्वस्त पड़ी सड़क।

समरनीति न्यूज, बांदाः लगातार तेज हो रही बरसात ने सड़कों के निर्माण में बरती गई अनियमितता और उनकी गुणवत्ता के साथ हुए खेल की पोल खोल रहा है। हमीरपुर से काल्पी स्टेट हाइवे-91 की सड़क बुरी तरह से ध्वस्त हो गई है। सड़क ध्वस्त होने के बाद जिला प्रशासन ने एक तरफ का आवागमन बंद कर दिया है। बताया जा रहा है कि सड़क पर काफी गहरे गड्ढे हो गए हैं।

ये भी पढ़ेंः ओवरलोडिंग को रोकने के लिए NHAI के दांव की उड़ी ‘खिल्ली’, बुंदेलखंड से लेकर कानपुर तक हालात बेकाबू

इससे किसी भी समय हादसा हो सकता है। इस आशंका को देखते हुए प्रशासन ने गड्ढे के आसपास के रास्ते को बंद कर दिया है। बताया जाता है कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इस स्टेट हाइवे का उद्घाटन किया था। उद्घाटन के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री यादव जालौन से कार से चलकर हमीरपुर पहुंचे थे। ऐसे में स्टेट हाइवे ध्वस्त होने पर अब हाइवे की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं।