Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

नेपाल ने छोड़ा 2 लाख 68 हजार क्यूसेक पानी, तराई में उफनाई घाघरा

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, लखनऊः नेपाल से भारी पानी छोड़े जाने के बाद घाघरा उफान पर है। तराई इलाके में इसका रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। बाराबंकी जिले के आसपास के तराई इलाकों में घाघरा का पानी उफान मार रहा है। कुछ गांवों तक भी इसका पानी पहुंच चुका है। लोगों में इसे लेकर डर भी बना हुआ है। लोगों का आशंका है कि आने वाले दिनों में हालात और ज्यादा खराब न हो जाएं।

खतरे के निशान से 81 सेंटीमीटर उपर घाघरा, रौद्ररूप देख डर का माहौल  

बताते चलें कि नेपाल के पानी से नदी का जलस्तर खतरे के निशान से लगभग 81 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच चुका है। ऐसे में जलस्तर बढ़ने और कटान तेज होने के कारण इलाके के बाढ़ पीड़ितों में जबरदस्त दहशत है। अबतक कई दर्जन गांव कटान में समा चुके हैं। नदी का जलस्तर बढ़ने का कारण नेपाल द्वारा 2 लाख 68 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जाना है।

शारदा, घाघरा और बनबसा बैराज पर भारी बारिश, नदियों में उफान से तबाही की आशंका तेज

कई इलाकों में लोग खुद ही सुरक्षित जगहों पर अपना आशियाना तलाशने लगे हैं। लोग गांव से निकलकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंच रहे हैं। दूसरी ओर घाघरा की विनाशलीला को देखकर जिले के आलाधिकारियों में भी हड़कंप की स्थिति है। शासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पीड़ितों की मदद के दिए सख्त निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ेंः अभी-अभीः कानपुर से बिधनू की नहर में नहाने गए दो दोस्तों की डूबकर मौत, तीसरा बाल-बाल बचा