Tuesday, May 14सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Water level

Banda : केन नदी का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन अलर्ट

Banda : केन नदी का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन अलर्ट

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : केन नदी के बढ़े जलस्तर को लेकर बांदा प्रशासन अलर्ट हो गया है। पैलानी, जसपुरा और बांदा में केन किनारे इलाकों पर पूरी नजर रखी जा रही है। पैलानी में नायब तहसीलदार कमलेश कुमार ने खपटिहाकला के नदी घाट पर पहुंचकर निरीक्षण किया। नायब तहसीलदार ने किया दौरा बताया जा रहा है कि प्रशासन ने नाविकों को नाव चलाने के लिए फिलहाल मना किया है। साथ ही नदी किनारे बसे लोगों को अलर्ट रहने को कहा है। बताते चलें कि लगातार बारिश और बाहरी जगहों पर हुई बरसात के पानी से नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। नाव चालकों को नाव पर सीमित यात्रियों को बैठाने को कहा गया है। ये भी पढ़ें : बांदा में महिला से गैंगरेप, वीडियो वायरल होने के बाद 8 गिरफ्तार-पीड़िता कौन? पता लगा रही पुलिस.. https://samarneetinews.com/ups-daughter-became-mrs-usa-universe-in-america-meenu-was-crowned-in-atlanta/...
नेपाल ने छोड़ा 2 लाख 68 हजार क्यूसेक पानी, तराई में उफनाई घाघरा

नेपाल ने छोड़ा 2 लाख 68 हजार क्यूसेक पानी, तराई में उफनाई घाघरा

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊः नेपाल से भारी पानी छोड़े जाने के बाद घाघरा उफान पर है। तराई इलाके में इसका रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। बाराबंकी जिले के आसपास के तराई इलाकों में घाघरा का पानी उफान मार रहा है। कुछ गांवों तक भी इसका पानी पहुंच चुका है। लोगों में इसे लेकर डर भी बना हुआ है। लोगों का आशंका है कि आने वाले दिनों में हालात और ज्यादा खराब न हो जाएं। खतरे के निशान से 81 सेंटीमीटर उपर घाघरा, रौद्ररूप देख डर का माहौल   बताते चलें कि नेपाल के पानी से नदी का जलस्तर खतरे के निशान से लगभग 81 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच चुका है। ऐसे में जलस्तर बढ़ने और कटान तेज होने के कारण इलाके के बाढ़ पीड़ितों में जबरदस्त दहशत है। अबतक कई दर्जन गांव कटान में समा चुके हैं। नदी का जलस्तर बढ़ने का कारण नेपाल द्वारा 2 लाख 68 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जाना है। शारदा, घाघरा और बनबसा बैराज पर भारी बारिश, नदियों में उफान...