Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में मुनीम को चादर ओढ़ाकर हजारों ले उड़े टप्पेबाज

tappebaj cartoon

समरनीति न्यूज, बांदाः शहर में टप्पेबाजी की एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है। जहां दुकान के मुनीम को चादर ओढ़ाकर टप्पेबाज हजारों ले उड़े। बताया जाता है कि शहर की स्वराज कालोनी मुहल्ला निवासी ओमप्रकाश गुप्ता की सीमेंट की दुकान है। बीती देर शाम स्वराज कालोनी में सीमेंट दुकान मालिक ओमप्रकाश के पास एक युवक 50 बोरी सीमेंट खरीदने पहुंचा। रेट तय करने के बाद दुकान मालिक वहां से चले गए। इसके बाद मुनीम भगवती प्रसाद सचान पेमेंट लेने लगे।

सीमेंट खरीदने पहुंचे थे टप्पेबाज

तभी मुनीम ने अपनी जेब से 10 हजार की गड्डी निकाली। तभी युवक का एक और साथी वहां पहुंचा। दोनों ने मुनीम के उपर इस तरह ओढ़ाते हुए चादर फेंकी कि वह उसे उतारने में लग गए। तक दोनों टप्पेबाजों ने रुपए झपट लिए। जबतक मुनीम ने चादर हटाई, दोनों युवक फरार हो चुके थे। घटना को लेकर आसपास की दुकानों में भी सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली प्रभारी बलजीत सिंह ने मुनीम से पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि जानकारी मिली है, मामले की जांच की जा रही है। साथ ही टप्पेबाजों की तलाश भी की जा रही है।

ये भी पढ़ेंः बुंदेलखंड में देखते ही देखते लाखों के जेबर-नगदी ले उड़े टप्पेबाज, चीख-चीखकर रोई महिला