Monday, May 6सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा आवास विकास में बच्चों के खेल से घर में लगी आग, पुलिस सक्रियता से टली अनहोनी

In Banda house caught fire due to children's play disaster averted due to police-fire brigade's soon action

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा शहर में आज बड़ा हादसा टल गया। घर में खेल रहे बच्चों से खेल-खेल में आग लग गई। आग घर की एक भंडरिया में रखे गत्ते और दूसरे सामान में लगी। धीरे-धीरे सुलगी आग की जानकारी लोगों को तब हुई जब इसका तेज धुआं आसपास फैलने लगा।

In Banda house caught fire due to children's play disaster averted due to police-fire brigade's soon action

आवास विकास कालोनी में हुई घटना

शहर कोतवाली प्रभारी अनूप दुबे दमकल विभाग के अग्निशमन अधिकारी कुलदीप कुमार की सक्रियता से आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक गत्तों में आग सुलग रही है। फायर ब्रिगेट मौके पर है।

In Banda house caught fire due to children's play disaster averted due to police-fire brigade's soon action

बताया जाता है कि शहर के आवास विकास A ब्लाक में 150 नंबर में त्रिपुरारी पांडे का मकान है। श्री पांडे ने बताया कि आज घर में बच्चे मोमबत्ती लेकर खेल रहे थे। इसी बीच भंडरिया में रखे गत्तों व अन्य सामान में आग लग गई। डर में बच्चों ने बताया नहीं।

In Banda house caught fire due to children's play disaster averted due to police-fire brigade's soon action

इसके बाद आसपास धुआं फैला तो लोगों ने इसकी जानकारी दी। अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग के अधिकारी और कोतवाली प्रभारी भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। अग्निशमन विभाग की सक्रियता ने आग को बढ़ने से रोक दिया। इससे शहर में एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

ये भी पढ़ें : बांदा शहर में युवती प्रिया गुप्ता की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या का आरोप

यूपी से शुरू मुस्लिम लड़की-हिंदू लड़के की लव स्टोरी, मुंबई में दोनों का कत्ल, पढ़िए खबर..