Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में तकिए के नीचे से रिश्तवत लेते चौकी इंचार्ज का वीडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित

समरनीति न्यूज, बांदाः पुलिस महकमे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कालूकुआं चौकी इंचार्ज चंद्रकांत शुक्ला का तकिए के नीचे नोटों की गड्डी रखवाकर रिश्तवत लेते वीडियो वायरल हुआ है। इसके बाद पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने तत्काल मामले में कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज शुक्ला को निलंबित कर दिया है। इतना ही नहीं एसपी श्री साहा ने मामले की जांच एएसपी एलबीके पाल को सौंपी है।

शहर की कालूकुआं चौकी का मामला  

बताया जा रहा है कि मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर, सोशल मीडिया पर लगभग पांच मिनट का यह वीडियो खूब देखा जा रहा है। इसमें पुलिस चौकी इंचार्ज को रिश्वत देने के लिए एक व्यक्ति पहुंचा है। उसी के साथ वीडियो बनाने वाला व्यक्ति भी है। संभवतः वीडियो किसी छिपे कैमरे से बनाया गया है। अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। अभी जांच की जा रही है कि किससे रिश्वत ली जा रही थी और पूरा मामला क्या था।

अपडेट जारी है..

ये भी पढ़ेंः बांदा में अवैध वसूली के लिए सबसे बदनाम पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, पढ़िये कैसे गिरी गाज..