Thursday, May 9सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा के छोटी बाजार में घर में लगी आग, मां-बेटे झुलसे

Bakery and general store burned in Kanpur, loss of millions
सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के छोटी बाजार में शार्ट सर्किट से एक मकान में आग लग गई। बताते हैं कि इससे मां-बेटे बुरी तरह से झुलस गए। मोहल्ले के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू किया। तबतक मां-बेटे झुलस चुके थे। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार पंन्ना जिला के अजयगढ के शफीक अपनी पत्नी व बच्चों के साथ शहर के छोटी बाजार झंडा चौराहे में किराए पर रहते हैं। शुक्रवार रात बिजली की शार्ट शर्किट से मकान में आग लग गई।

देखते ही देखते आग फैल गई। कमरे के अंदर लेटे मासूम अयान (2) भी झुलस गया। उसे बचाने में बच्चे की मां रईशा (28) भी झुलस गई। मोहल्ले के लोगों ने आग बुझाई। तबतक घर का सामान जलकर राख हो चुका था।

घटना से परिवार के लोग काफी दुखी हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। बताते हैं कि गरीब परिवार की पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई है। घर का मुखिया मजदूरी करके किसी तरह अपना और परिवार का पालन-पोषण करता है। उधर, झुलसे मां-बेटे की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें : बांदा : भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी में दंगल, दिल्ली-हरियाणा की महिला पहलवानों ने भी दिखाया दमखम