Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

UP News : बांदा में दो सर्राफा कारोबारियों के शोरूम पर GST छापे, 3.84 लाख जुर्माना

GST raid on two bullion showrooms in Banda, fine of Rs 3.84 lakh

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में प्रदेश सरकार के स्टेट जीएसटी (राज्य कर) विभाग की टीम ने दो सर्राफा कारोबारियों के शोरूमों पर छापा मारा। वहां बड़ी गड़बड़ी पकड़ी गई है। बताते हैं कि इस कार्रवाई में 1.13 करोड़ की ऐसी ज्वैलरी मिली है, जिसका कोई लेखा-जोखा या बिल कारोबारी के पास नहीं था। जीएसटी टीम ने उसे सील करते हुए विभाग ने कारोबारियों से 3.84 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है।

बांदा चौक बाजार में छापेमारी से हड़़कंप

जानकारी के अनुसार जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर ब्रजेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में यह छापेमारी की कार्रवाई की गई। टीम ने पहले बांदा के चौक बाजार स्थित कारोबारी फूलचंद्र नमित के शोरूम पर छापा मारा। अधिकारियों का कहना है कि वहां करीब ढाई घंटे तक

अवैध खनन : बांदा में कनवारा और लहुरेहटा खदानों पर खुलेआम उड़ रहीं नियमों की धज्जियां

जांच-पड़ताल की। इसके बाद वहां मिले आभूषणों से संबंधित बिल जांचे। जीएसटी अधिकारियों ने कहा कि करीब 50 लाख की ज्वैलरी के कोई बिल नहीं थे। कारोबारी पर लगभग 1.70 लाख रुपए जुर्माना ठोका गया। बताते हैं कि रविवार को

बांदा का चर्चित अल्ट्रासाउंड सेंटर सील, हुआ था बड़ा कांड, पढ़िए पूरा मामला..

इसी टीम ने अतर्रा में जय नारायण सर्राफ के यहां छापा मारा था। वहां भी करीब ढाई घंटे काजगात जांचे थे। कारोबारी 63 लाख के आभूषणों के बिल नहीं दिखा सके। कारोबारी पर लगभग 2.14 लाख रुपए का जुर्माना ठोका गया। छापेमारी के दौरान सीटीओ भानू प्रताप, मनोज यादव आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : Lucknow : सपा को झटका देकर बेटी संग कांग्रेस के हुए रवि वर्मा ने कही यह बड़ी बात..