Wednesday, May 1सही समय पर सच्ची खबर...

UP : रेलवे ट्रैक पर फंसी डाक्टर की कार, दो ट्रेनें रुकीं-गिरफ्तार

Gajraula : Doctor's car stuck on railway track, two trains stopped-arrested

समरनीति न्यूज, मुरादाबाद : अमरोहा के गजरौला में दिल्ली-लखनऊ रेलवे लाइन पर एक डाक्टर की कार रेलवे ट्रैक पर फंस गई। इस कारण दो ट्रेनों को रोकना पड़ा। बाद में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने कार फंसाने के मामले में डाक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया। मामला शाहजहांपुर के निजी चिकित्सक से जुड़ा है। बताते हैं कि शाहजहांपुर के कस्बा फुआया के रहने वाले डा. सचिन निजी चिकित्सक हैं। वह गजरौला में अपने दोस्त के घर जा रहे थे।

कार सड़क से मुड़कर रेलवे ट्रैक पर जा फंसी

हाइवे पर पर भानपुर रेलवे फाटक पर कोहरे की वजह से कार सड़क से उतरकर रेलवे लाइन की ओर मुड़ गई। बताते हैं कि करीब पांच-छह मीटर दूर कार दौड़कर रेलवे ट्रैक में फंस गईं। जानकारी होने पर पास के केबिन मैन ने रेलवे अधिकारियों को जानकारी दी।

ये भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट से आजम को झटका, यूपी से बाहर केस ट्रांसफर की मांग खारिज..  

वहां से गुजर रहीं लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस व मालगाड़ी को तकरीबन 20 मिनट तक रोकना पड़ा। मौके पर पहुंची आरपीएफ ने कार को ट्रैक से हटवाया। वहीं आरोपी डाक्टर को हिरासत में ले लिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार का कहना है कि डाक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए कोर्ट में पेश किया गया है। कार कब्जे में ले ली गई है।

ये भी पढ़ें : दिल्ली में लड़की को कार से घसीटने का मामला, गृहमंत्री अमित शाह ने मांगी तुरंत रिपोर्ट