Friday, April 19सही समय पर सच्ची खबर...

सुप्रीम कोर्ट से आजम को झटका, यूपी से बाहर केस ट्रांसफर की मांग खारिज..

Big blow to Azam Khan from Supreme Court, case transfer petition out of UP rejected, sent to High Court

समरनीति न्यूज, दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट से आज समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां को तगड़ा झटका लगा है। आजम ने अपने खिलाफ दर्ज मामलों को यूपी से बाहर ट्रांसफर करने की याचिका दाखिल की थी। इस याचिका को सुप्रीमकोर्ट ने खारिज कर दिया है। कोर्ट ने आजम को हाईकोर्ट जाने को कहा है।

आजम से हाई कोर्ट जाने को कहा

आजम खां अपने वकील कपिल सिब्बल के माध्यम से आज सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए थे। आजम ने कहा कि उन्हें यूपी में न्याय नहीं मिलेगा। उनको जबरदस्ती सताया जा रहा है। बताते हैं कि इस पर चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस एसए नजीर की बेंच ने कहा कि आजम खां केसों को ट्रांसफर करने की ठोक वजह नहीं है।

Banda : बच्चे को लेकर भागा बंदर, दौड़ाने पर फेंकने से मौत

ये भी पढ़ें : समरनीतिन्यूज Dear Doctor : क्या चेचक में है निमोनिया का भी है खतरा, कौन सा लें कफ सिरप ? पढ़िए डाक्टर की बात