Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

अगली पी़ढ़ियों को लोकतांत्रित संस्थानों पर हमले वाली सरकारों को समझना जरूरी-मीरा कुमार

उन्नाव में सेवानिवृत शिक्षक सम्मान समारोह में बोलतीं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार।

समरनीति न्यूज, उन्नावः अपने उद्बोधन में पूर्व लोकसभा अध्यक्षा मीरा कुमार ने कहा कि कड़ी मेहनत, सूक्ष्म बौद्धिमता से देश के नौनिहालों, युवाओं को ज्ञान का प्रकाश समर्पित करने वाले गुरूजनों के सेवानिवृत्त होने के पश्चात उनके गरिमामयी समारोह में सम्मान देने की परंपरा जो उन्नाव जिले में पूर्व सांसद अन्नू टण्डन जी ने जीवंत रखी है वह गुरू-शिष्य के पवित्र सम्बन्धों की एक अविस्मरणीय यात्रा के रूप में युगों तक स्मरण की जाएगी। उक्त वक्तव्य पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने अन्नू टण्डन जी द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में कही।

सेवानिवृत शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल होने पहुंचीं पूर्व लोकसभा स्पीकर   

मीरा कुमार ने शिक्षक सम्मान समारोह के मध्य आयोजित विचारगोष्ठी के विषय लोकतंत्र की रक्षा में शिक्षक का योगदान विषय पर सम्बोधन करते हुये कहा कि देश के लोकतंत्र की रूपरेखा जिन महान व्यक्तित्वों ने रची उनकी यादें उसके मूल भाव व उद्देश्य को शिक्षक, देश की आने वाली पीढ़ी के अंर्तज्ञान में समाहित कर सके तो इस लोकतंत्र की विशेषता से सदैव देश एक सशक्त भारत के रूप में विश्व में अग्रणी रहेगा।

उन्नाव में सेवानिवृत शिक्षक सम्मान समारोह में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को सुनने को पहुंचे शिक्षक व अन्य लोग।

यदि आने वाली पीढ़ी लोकतंत्र की स्वतंत्रता की ताकत, देश के आधार स्तम्भ कहे जाने वाले कार्यपालिका, न्यायपालिका, प्रेस, विधायिका पर कुठाराघात करने वाली सरकारों को नहीं समझ पायेगी तो देश की एकता अखण्डता दूषित व कमजोर होगी। जिसे बचाने व संरक्षित रखने का कार्य एक शिक्षक के बौद्धिक विचार व मुखर आवाज ही कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः ..अब ‘वैदिक गणित’ के जरिये गणित का डर छात्रों के मन से निकालेंगे गुरू जी

पूर्व सांसद अन्नू टण्डन जी ने मुख्य अतिथि मीरा कुमार जी का स्वागत शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिक्षक विधायक राज बहादुर सिंह चन्देल का भी स्वागत पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। इस मौके पर पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने कहा कि ‘मेरे आदरणीय गुरूजनों ने शिक्षा द्वारा समाज व भारत के सशक्त लोकतंत्र की रक्षा, दायित्व, कर्तव्यपालन का ज्ञान मेरे जीवन में सम्प्रेषित किया है। आज अपने पूरे मनोयोग से देश व भारत के खूबसूरत ढांचे की सुन्दरता, एकता, निरपेक्षता, सद्भावना के गुण को सहेजने की कोशिश कर रही हूँ।’

ये भी पढ़ेंः वीर गाथाओं से बनी ऐतिहासिक धरोहर है कालिंजर का अपराजेय किला

कार्यक्रम अध्यक्ष शिक्षक विधायक राज बहादुर सिंह चन्देल ने कहा कि जन प्रतिनिधि वही बेहतर है जो हमेशा आपके बीच रहे, आपकी बात सुने और आपकी आवाज बनकर आपको न्याय व ताकत दे। उन्होंने पूर्व सांसद अन्नू टंडन के विषय में कहा कि जिन अध्यापकों ने अन्नू टण्डन को नैतिक, बौद्धिक विचारधारा से सराबोर किया है, वे गुरूजन धन्य हैं।

उन्नाव पहुंचीं पूर्व लोकसभा अध्यक्षा मीरा कुमार का स्वागत करतीं पूर्व सांसद अन्नू टंडन व अन्य लोग।

पूर्व अन्नू टंडन ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को शॉल व उपहार किए भेंट

इस दौरान पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को शॉल व उपहार भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षक देव स्वरुप त्रिवेदी जी थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रमोद मिश्रा व विवेक शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में आये गुरूजनों, सम्भ्रांतजनों, अतिथियों का आभार ट्रस्ट महाप्रबंधक अनूप कुमार मेहरोत्रा ने किया। मुख्य अतिथि मीरा कुमार जी का स्वागत कांग्रेस एससीएसटी प्रकोष्ठ उन्नाव, मौलाना हसरत मोहानी वेलफेयर अकादमी, रोटरी क्लब उन्नाव सेन्ट्रल आदि संगठनों ने पूर्व सांसद अन्नू टंडन के आवास पहुँचकर किया।

उन्नाव पहुंचीं पूर्व लोकसभा अध्यक्षा मीरा कुमार का स्वागत करतीं पूर्व सांसद अन्नू टंडन व अन्य लोग।

जोरदार ढंग से किया कांग्रेसियों ने स्वागत

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पूर्व सांसद अन्नू टण्डन के साथ निराला प्रेक्षागृह में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर अवकाश प्राप्त शिक्षकों को सम्मानित करने पहुँची। इस दौरान लखनऊ बाईपास से चलकर शास्त्री तिराहे पर उनका युवक कांग्रेस की अगुवाई में जोरदार स्वागत युवक कांग्रेस अध्यक्ष अंकित परिहार के नेतृत्व में जोरदार स्वागत हुआ।

ये भी पढ़ेंः रिटायर्ड दरोगा की सरेआम लाठियों से पीट-पीटकर निर्मम हत्या, हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान

मीरा कुमार ने शास्त्री जी की प्रतिमा पर मार्ल्यापण भी किया, उनका काफिला आगे बढ़ा, बड़े चौराहे पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनवर खुर्शीद, सै0 इरफान व ब्लाक अध्यक्ष सि0 सरोसी विजय शंकर त्रिपाठी की अगुवाई में ढोलताशों के साथ स्वागत हुआ, कारवां आगे बढ़ा अम्बेडकर प्रतिमा पर पूर्व कांग्रेस चेयरमैन मीरा सिंह व अवधेश सिंह ने महिलायों के साथ स्वागत किया। बारिश के बावजूद भी कार्यकर्ता टस से मस नहीं हुए। निराला प्रेक्षागृह खचाखच भरा रहा। लोग बाहर लगी स्क्रीन पर ही कार्यक्रम देखते रहे।

उन्नाव पहुंचीं पूर्व लोकसभा अध्यक्षा मीरा कुमार दीपक जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन करती हुईं।

प्रमुख रूप से ये लोग रहे मौजूद  

मौके पर प्रमुख रूप से ट्रस्ट परिवार के प्रमुख सदस्य नीरु टण्डन, बिमल नारायण मेहरोत्रा, डा0 सूर्य नारायण यादव, बृजपाल सिंह यादव, प्रमोद श्रीवास्तव, बाबूलाल रावत, ओम प्रकाश रावत, गया प्रसाद रावत, आर0बी0 सिंह, कय्यूम खां, धुत्तन सिंह, कला सिंह, शिवनन्दन सिंह, पुत्ती सिंह, अनवर खुर्शीद, विजय शंकर त्रिपाठी, यशकरन आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः देखें लाइव वीडियोः लखनऊ में ला स्टूडेंट्स पर क्लास में कैसी गिरी फाल्स सीलिंग, टला बड़ा हादसा

इसके अलावा राकेश चन्देल, कल्लू िंसंह, इरफान, नीरज, दूधनाथ वर्मा, सरफराज, कृपा शंकर बाजपेई, शोभारानी मिश्रा, राज बहादुर चौहान, दयाशंकर शुक्ल, दिलीप कुमार एडवोकेट, रघुवीर यादव, आर0बी0 सिंह, डा0 सुरेश, सूर्य प्रसाद सैनी, नकीर अहमद, गंगा बक्श सिंह कुड़ी, जयंत दीक्षित, उमेश सिंह, सुन्दर लाल आदि लोग उपस्थित रहे।