Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

बड़ी खबरः यूपी में अब 2 अप्रैल तक स्कूल-कालेज बंद, तहसील दिवस-जनता दर्शन पर भी रोक

School-college closed in UP till now April 2 examinations canceled Tehsil Day - Janta Darshan banned

समरनीति न्यूज, लखनऊः कोरोना संकट को देखते हुई यूपी की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार पूरी तरह अलर्ट है। सरकार कोई ऐसी गुंजाइश नहीं रखना चाहती है जिससे इस बीमारी को फैलने का मौका मिले। इसी क्रम में सीएम योगी ने यूपी के स्कूल-कालेजों को 22 मार्च तक बंद कर दिया था। अब सरकार ने नए आदेशों में स्कूल-कालेजों को 2 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया है। इतना ही नहीं सरकार ने सभी परीक्षाओं को भी 2 अप्रलै तक स्थगित कर दिया है। बताते चलें कि यूपी रेरा ने भी कोरोना वायरस के मद्देनजर 31 मार्च तक सुनवाई स्थगित कर दी है।

कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले

दरअसल, मंगलवार को सीएम योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में इसका फैसला लिया गया है। साथ ही स्कूल-कॉलेजों में परीक्षाओं को स्थगित करने का भी आदेश हुआ है। यूपी के सभी पर्यटक स्थलों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। फैसला लिया गया है कि पर्यटक स्थल सिर्फ साफ-सफाई को खोले जाएंगे। इतना ही नहीं 2 अप्रैल तक तहसील दिवस और जनता दर्शन भी नहीं होंगे। कोरोना के बढ़त कहर को देखते हुए यूपी में सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स को भी अब 2 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है। सीबीएससी तथा आईसीएससी बोर्ड की बची परीक्षाएं भी स्थगित हो गई हैं। सभी धरना-प्रदर्शन पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सरकार की ओर से अपील की गई है कि धार्मिक स्थलों पर भी भीड़ न हो।

ये भी पढ़ेंः बड़ी खबरः लखनऊ समेत 11 जिलों में सरकार ने बंद किए सिनेमा हॉल-मल्टीप्लेक्स

ये भी पढ़ेंः यूपीः मक्खनपुर में डोला सिपाही जी का मन, 7 मिनट तक ठुमके-फिर सस्पैंड