Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर में दवा व्यापारियों का सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ आगाज, रैली निकाल भरी हुंकार

Drug trade organization of Kanpur campaigned against single use plastic
रैली का नेतृत्व करते वरिष्ठ समाजसेवी संजय मेहरोत्रा।

समरनीति न्यूज, कानपुरः शहर के फुटकर दवा व्यापारियों ने सिंगल यूज प्लास्टिक के नुकसान के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान शुरू किया है। दि फुटकर दवा व्यापार मंडल के बैनर तले संस्था के चेयरमैन, वरिष्ठ समाजसेवी एवं दवा व्यापारी संजय मेहरोत्रा के नेतृत्व में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ कारगर कदम उठाते हुए दवा व्यापारियों ने शहर में पैदल रैली निकाली।

Drug trade organization of Kanpur campaigned against single use plastic
जागरूकता रैली निकालते दवा व्यापारी।

लोगों को दी प्लास्टिक से हानि की जानकारी

साथ ही लोगों को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान की जानकारी दी। इस मौके पर समाजसेवी श्री मेहरोत्रा ने कहा कि ‘हम सभी व्यापारी शपथ लेते हैं कि सिंगल यूज प्लास्टिक के लिए जनजागरण अभियान चलाएंगे। यह अभियान संकल्प लेने के बाद से लगातार जारी रहेगा।’

Drug trade organization of Kanpur campaigned against single use plastic
रैली में शामिल दवा व्यापारी।

पीएम मोदी के संदेश को पहुंचाएंगे घर-घर

उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश बताते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति जागरूक किया जाएगा। कहा कि लोगों को बताया जाएगा कि वे घर से थैला लेकर निकलें, ताकि प्लास्टिक पर निर्भरता खत्म हो। साथ ही आने वाली पीढ़ियों को सुंदर-स्वच्छ और हरी-भरी धरती मिले। बताते चलें कि दवा व्यापारियों ने यह अभियान ऐसे समय में चलाया है जब कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक (यूज एंड थ्रो) के बहिष्कार की अपील की गई है।

Drug trade organization of Kanpur campaigned against single use plastic
ग्राहकों को जानकारी देते दुकानदार।

दुनियाभर को प्रेरित कर रहा बापू का रास्ता

इस मौके पर दवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र सैनी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी इस दुनिया के लिए बेहद कीमती तोहफा थे। सभी लोगों ने उनकी प्रेम और शांति की भावना को आत्मसात करते हुए उनकी सच्चाई को स्वीकार किया है। दशकों बाद भी भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को बापू का बताया प्रेम-शांति और अहिंसा का रास्ता प्रेरित कर रहा है। श्री सैनी ने कहा कि प्लास्टिक के खिलाफ जंग भी किसी आजादी की लड़ाई से कम नहीं है। इसमें हर व्यक्ति का सहयोग महत्वपूर्ण है।

Drug trade organization of Kanpur campaigned against single use plastic
रैली के दौरान फुटकर दवा व्यापारी।

सभी ने दर्ज कराई कार्यक्रम में उपस्थिति

इस मौके पर प्रमुख रूप से राजीव वोहरा, कवल नेने आहूजा, प्रवीन बाजपेई, शेष नारायण तिवारी, सुमित पारा, अरविंद नागपाल, सतनाम सिंह सलूजा, राजेश बाजपेई, राकेश गुप्ता, राहुल मिश्रा, राजीव सिंह, राजीव अवस्थी, सुरेंद्र चौधरी, सौरभ सिंह, शरद श्रीवास्तव, अमित तिवारी, राजेश माहेश्वरी आदि माजिद रसूल, इरफान अहमद, मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः कानपुर: परिवर्तन ग्रीनथान-2019 के अंतिम चरण में गंगा बैराज-सिंहपुर मार्ग पर वृहद पौधरोपण