Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में आतंकी हमले का खतरा, नेपाल बार्डर हुआ सील, डीजीपी ओपी सिंह ने जारी किया अलर्ट

ओपी सिंह डीजीपी, उत्तर प्रदेश। 

समरनीति न्यूज, लखनऊः यूपी में आतंकी हमले की खतरा है। प्रदेश के डीजीपी ने इस संबंध में एक अलर्ट जारी किया है। डीजीपी ने कहा है कि यूपी में आतंकी घटनाएं हो सकती हैं। हालांकि भरोसा दिलाया कि पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और हर तरफ पुलिस की नजर है। डीजीपी ने कहा है कि प्रदेशभर की पुलिस को सतर्क कर दिया गया है। वहीं एहतियात के तौर पर नेपाल बार्डर को सील कर दिया गया है। सभी बड़ों शहरों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही चेकिंग कराई जा रही है।

कानपुर से पकड़े जा चुके हैं दो खतरनाक आतंकी  

बताते चलें कि बीती 13 सितंबर को सुबह तड़के लगभग 4 बजे कानपुर के चकेरी से हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी कमरुद्दीन और उसके दो साथियों को एटीएस ने आतंकी हमले की साजिश रचते हुए पकड़ा गया था। इसके लिए सुसाइड बेल्ट और एके-47 कश्मीर से मंगवाई गई थी। इसके बाद से एटीएस लगातार आतंकियों की धर-पकड़ में लगी है।

ये भी पढ़ेंः कानपुर से इंडियन मुजाहिद्दीन का खतरनाक आतंकी डा. हुरैहा उर्फ कमरुद्दीन गिरफ्तार