Monday, May 13सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर के गैंजेस वर्ल्ड स्कूल की बस में लगी आग, बाल-बाल बची दर्जनों बच्चों की जान

समरनीति न्यूज, कानपुरः शहर से बच्चों को लेकर महाराजपुर के रूमा स्थित वर्ल्ड गैंजेस स्कूल जा रही एक बस में आग लग गई। आग शार्ट सर्किट के कारण लगी और देखते ही देखते उसमें से लपटे उठने लगीं। बस में बैठे बच्चें डर से चिल्लाने लगे। हालांकि बस चालक ने सूझबूझ दिखाई और बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से नीचे उतारकर सुरक्षित बचा लिया। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।

शार्ट सर्किट से बोनट में लगी आग  

बताया जाता है कि आज शुक्रवार सुबह स्कूल की बस बच्चों को लेकर रूमा में स्थित गैंजेस वर्ल्ड स्कूल जा रही थी। बस में लगभग 25 से 30 बच्चे सवार थे और चालक बस चालक एहतिसाम हैदर उसे चला रहा था। इसी दौरान सुबह करीब साढ़े 7 बजे हाइवे की सर्विस लेन पर रूमा कस्बा पहुंचते ही बस से धुआं उठने लगा और आग फैलने लगी। बोनट पर आग देखकर बच्चे भी चिल्लाने लगे। तभी आसपास के लोग मदद को दौड़ पड़े। चालक ने लोगों की मदद से बच्चों को सकुशल नीचे उतारा और सुरक्षित बचाया। बताते हैं कि एक घंटे तक बस धू-धूकर जलती रही। बाद में दूसरी बस से बच्चों को स्कूल भेजा गया।

ये भी पढ़ेंः कानपुर में हिरासत से दरोगा का रिवाल्वर लेकर भागा इनामी, चलाईं ताबड़तोड़ गोलियां और फिर..