Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

रहस्य बनी मौत : महोबा के मनोज का था बांदा के करबई गांव के पास मिला शव

Death became a mystery : Dead body of Manoj of Mahoba was found near Karabai village of Banda.

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में देहात कोतवाली क्षेत्र के करबई गांव के पास खेत में मिले 40 वर्षीय अज्ञात शव की पहचान हो गई है। मरने वाले की पहचान महोबा जिले के टिकरिया गांव के रहने वाले मनोज रैकवार

के रूप में हुई है। मृतक के भाई हरी प्रसाद ने मृतक की पहचान खुद की है। उधर, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम तो करा लिया है, लेकिन घटना काफी रहस्यमय हो गई है।

दरअसल, मृतक के भाई हरी प्रसाद का कहना है कि मनोज अपने भांजे दिनेश के साथ बांदा के निम्नीपार मुहल्ले में रहकर मजदूरी करते थे। उन्होंने बताया कि वह नशे के आदी थे। गांव जाने की बात कहकर घर से निकले थे। इसके बाद वह करबई गांव कैसे पहुंचे, यह अपने आप में बड़ा सवाल है।

कबरई गांव कैसे पहुंचा मनोज, सवाल का जबाव ढूंढ रही पुलिस

भाई और बाकी रिश्तेदारों का कहना है कि उन लोगों को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। परिवार के लोगों का कहना है कि किसी से उनकी कोई रंजिश भी नहीं थी।

ये भी पढ़ें : बांदा : दिल्ली के लिए निकला युवक, रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में मिला शव..

इसलिए कैसे वहां गए? कैसे उनकी मौत हुई? ये सवाल बड़े अहम हैं। बताते हैं कि मृतक अपने पीछे पत्नी उर्मिला के अलावा एक बेटी और दो बेटे छोड़ गए हैं। उधर, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

यूपी में 10 और IAS तबादले, 6 जिलों में नए DM, मुरादाबाद-आगरा-मथुरा शामिल, पढ़िए पूरी लिस्ट..