Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

सीएम योगी ने चित्रकूट घटना का लिया संज्ञान, FIR दर्ज-जांच शुरू, मृतकों को 5-5 लाख

CM Yogi took cognizance of Chitrakoot incident-FIR registered

समरनीति न्यूज, लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुंदेलखंड के चित्रकूट जिले में आज बुंदेलखंड गौरव महोत्सव में बम फटने से चार लोगों की मौत की घटना का संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने घटना पर दुख जताते हुए घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख और घायलों को 50-50 हजार की सहायता तत्काल देने के निर्देश दिए हैं।

ADG की अध्यक्षता में कमेटी करेगी जांच

CM Yogi took cognizance of Chitrakoot incident-FIR registered

मुख्यमंत्री ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के भी आदेश दिए हैं। कहा जा रहा है कि एडीजी की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी भी गठित की गई है। यह जांच कमेटी पूरे मामले की जांच करेगी। वहीं दोषियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा रही है। सरकारी की मंशा साफ है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना को मुख्यमंत्री ने बेहद गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री योगी खुद घटना की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।

संबंधित खबर के लिए लिंक पर क्लिक करें : चित्रकूट में बड़ा हादसा, बुंदेलखंड गौरव कार्यक्रम में बम फटने से चार की मौत