Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

सावधान रहिए ! हेक हो सकता है आपका व्हाट्सएप

समरनीति न्यूज, लखनऊ : व्हाट्स एप चलाने वाले लाखों लोगों को सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि साइबर अपराधियों ने अब वाट्स एप हैक करना भी शुरू कर दिया है। व्हाट्सएप के लिए हैकर्स आपका मोबाइल हैक कर सकते हैं। हांलाकि राजधानी लखनऊ में हैकिंग की शिकायतों पर साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है।

काल करके पहले डराते हैं और फिर मांगते ओटीपी 

राजधानी लखनऊ में पुलिस को पिछले 15 दिन में व्हाट्सएप हैकिंग की दो शिकायतें मिली हैं जिसके बाद साइबर सेल इन दोनों मामलों की जांच कर रही है। बताते हैं कि मोबाइल हैक करने के लिए साइबर अपराधी पहले मोबाइल धारक को कॉल करके डराते हैं। वह बताते हैं कि ‘आपका व्हाट्सएप जल्द ही बंद होने वाला है।’ इसके बाद उनके द्वारा कहा जाता है कि एक ओटीपी नंबर उनके द्वारा भेजा जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः बीएचयू के प्रोफेसर पर छात्राओं ने लगाया अश्लील बातें और फब्तियां कसने का आरोप, होगी जांच

फिर ओटीपी नंबर मोबाइल धारक से पूछने के बाद व्हाट्सएप को हैक कर लेते हैं। इसके बाद मोबाइल धारक के नंबर पर व्हाट्सएप बंद हो जाता है और हैकर्स के नंबर शुरू हो जाता है। विदेश में सर्बर होने के कारण जांच एजेंसियों के सामने भी थोड़ी समस्याएं हैं। फिर भी साइबर सेल इसपर लगाम कसने के लिए कार्रवाई कर रही है।