Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा के निशानेबाजों ने यूपी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में दिखाया दमखम, हार्पर क्लब पदाधिकारियों ने सराहा

हार्पर क्लब में पदाधिकारियों के साथ शूटिंग कंपटीशन में हिस्सा लेने वाले निशानेबाज खिलाड़ी।

समरनीति न्यूज, बांदाः राजधानी लखनऊ के नगर निगम शूटिंग रेंज में आयोजित 41वीं यूपी स्टेट निशानेबाजी प्रतियोगिता में बांदा के खिलाड़ी अपना दबदबा बनाने में कामयाब रहे। 23 जनवरी से लेकर 29 जनवरी तक चली इस प्रतियोगिता में यूपी के करीब 2100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान राज्यपाल रामनाइक ने प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित भी किया। साथ ही लखनऊ की मेयर संयोगिता भाटिया व यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम सिंह यादव व सचिव रामेंद्र शर्मा ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया।

लखनऊ के नगर निगम शूटिंग रेंज में चली प्रतियोगिता 

साथ ही प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जव भविष्य की कामना की। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को बांदा के हार्पर क्लब के पदाधिकारियों ने भी सम्मानित किया। शुक्रवार शाम इन खिलाड़ियों का क्लब में सम्मान किया गया। इस मौके पर एडीएम, एएसपी आदि भी मौजूद रहे। प्रतियोगिता में बांदा के 26 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

ये भी पढ़ेंः झोपड़ी में रहते हैं यह गरीब विधायक, जनता चंदा कर बनवा रही पक्का घर

इनमें 0.32 बोर में हिस्सा लेने वाली टीम में अर्जुन रामेंद्र, रुद्राक्ष शर्मा, रोहित जैन ने प्रतिभाग किया। इन सभी को कांस्य पदक मिला। वहीं 0.22 बोर की 25 मीटर प्रतियोगिता में खलीकुज्जमा खां, रूद्राक्ष शर्मा, जैनुल अंसारी ने प्रतिभाग कर रजत पदक हासिल किया। इसी तरह .32 बोर 25 मीटर प्रतियोगिता में रुद्राक्ष शर्मा ने व्यक्तिगत रजक पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया।

ये भी पढ़ेंः अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह का मशहूर गोल्फर पति ज्योति सिंह रंधावा साथी समेत गिरफ्तार, प्रतिबंधित सामान के साथ कर रहा था शिकार

जिले से इस निशानेबाजी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले अन्य खिलाड़ियों में प्रियवृत शर्मा, सूर्यांश, ऋषभ, प्रज्ञा, अभिषेक, विपिन, ध्रुव, समीर, आरिफ, कासिम, सरफराज, उजेक, उवेंद्र, रोहित, अनुष्का आदि शामिल रहे। इस मौके पर हार्पर क्लब के सचिव सीरज ध्वज सिंह, प्रशांत शर्मा, प्रमोद मिश्रा (राजोल), राजेंद्र पुरवार, मनोज पुरवार आदि मौजूद रहे। इन लोगों ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जव भविष्य की कामना की। वहीं बांदा के पदक जीतने वाले निशानेबाजों ने अपने कोच रामेंद्र शर्मा, आराधना शर्मा, सोनल रामेंद्र शर्मा तथा प्रकाश पांडे का आभार जताया।