Tuesday, May 14सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा कैट के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने बजट को व्यापारियों के लिए बताया बेहद निराशाजनक

बांदा कैट के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल।

समरनीति न्यूज, बांदाः कांफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने कहा है कि वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा आज संसद में प्रस्तुत किया गया बजट व्यापारियों के लिए पूरी तरह से निराशाजनक है। कहा कि बजट में अर्थव्यवस्था के सभी वर्गों को सुविधाएं दी गई हैं लेकिन व्यापारी वर्ग को नकार दिया गया है।

कहा, 7 करोड़ व्यापारियों का नहीं रखा गया ध्यान 

कहा कि व्यापारी किसी भी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ होता है लेकिन इस बजट को देखकर यही लगता है कि व्यापारी अवांछनीय है। श्री गोयल ने कहा कि दो दिन पहले व्यापारियों के लिए वाणिज्य मंत्रालय में विभाग बनाकर एवं ई-कामर्स में एफडीआई पालिसी को आगे न बढ़ाने के सरकार के निर्णय से देश भर के व्यापारियों में बजट से बड़ी उम्मीदें थीं। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री एवं वित्तमंत्री को ज्ञापन भेजकर व्यापारियों के प्रमुख मुद्दों को सुलझाने का आग्रह करेंगे।

ये भी पढ़ेंः अब रायबरेली से प्रियंका गांधी को चुनाव लड़ाने की उठी मांग, पहले बनारस और गोरखपुर से उठ चुकी आवाज