Sunday, May 12सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा पुलिस ने लाखों के चोरी गए 125 मोबाइल किए बरामद

Banda Police recovered 125 stolen mobiles worth around Rs 25 lakh

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। साइबर क्राइम पुलिस टीम और एसओजी की संयुक्त टीम ने 25 लाख रुपए कीमत के मोबाइल बरामद किए हैं। चोरी के ये 125 मोबाइल अलग-अलग जगहों से बरामद हुए हैं। आज इसकी जानकारी बांदा पुलिस लाइन सभागार में एसपी अंकुर अग्रवाल ने प्रेसवार्ता में दी।

असली मालिकों को लौटाए जा रहे फोन

एसपी ने बताया कि बरामद हुए कुल मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख है। बरामद मल्टीमीडिया मोबाइल फोन को अब उनके मालिकों को लौटाया जा रहा है। एसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार का ईनाम देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में विजय कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम, राधाकृष्ण तिवारी प्रभारी सर्विलांस सेल, ललित नारायण मिश्रा, रजनीश कुमार वर्मा, विश्ववीर सिंह, अश्वनी प्रताप सिंह, आशीष शर्मा आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़ें : बांदा में नाबालिग छात्रा से रेप, मोबाइल के बहाने घर ले जाकर घटना-आरोपी गिरफ्तार