Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा डीएम आनंद कुमार सिंह ने ऋण योजनाओं को लेकर कसे बैंकर्स के पेंच

Banda DM Anand Kumar Singh screwed up the bankers regarding loan schemes

समरनीति न्यूज, बांदा : जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में सितंबर 2020 में समाप्त हुए तिमाही की जिलास्तरीय समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी योजनाओं में लक्ष्य 31 दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने साफ कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप बैंक काम करें। लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने ऋण योजनाओं से संबंधित पुस्तक का विमोचन भी किया।

Banda DM Anand Kumar Singh screwed up the bankers regarding loan schemes

इस मौके पर जिलाधिकारी ने ऋण योजनाओं का समीक्षा भी की। नाबार्ड द्वारा जारी संभायता युक्त ऋण योजना 2021-22 पुस्तक का विमोचन भी किया। बैठक का संयोजन अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक (एलडीएम) राजीव आनंद ने किया। बैठक में वार्षिक ऋण योजना की प्रगति, ऋण जमा अनुपात में वृद्धि, पीएमजीपी, पीएम स्वनिधि योजना और अन्य सरकारी योजनाओं की प्रगति समीक्षा की गई।

ये भी पढ़ें : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ‘समरनीति न्यूज’ कार्यालय का किया उद्घाटन, विश्वसनीयता-निष्पक्षता को सराहा