Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

Banda : बांदा में सुबह-सवेरे हादसा, युवक की मौत-चार की हालत गंभीर

Banda : Accident in Banda early in morning, death of youth, condition of four is critical

समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में बिसंडा थाने के लौली टीकामऊ के रहने वाले युवक दीनबंधु (20) की आज सुबह हादसे में मौत हो गई। वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये लोग शनिवार को अतर्रा ग्रामीण के मुरलिया पुरवा में एक बारात में शामिल होने गए थे। सोमवार सुबह अपने बहनोई गिरवां के सौंता निवासी अरविंद (27) और चचेरे भाई सुनील (18) के साथ बाइक से घर लौट रहे थे।

बाइक और टेंपो की टक्कर से हादसा

बताते हैं कि रास्ते में बहादुर पुरवा के पास एक महिला रोड पार कर रही थी। उसे बचाने में अनियंत्रित तेज रफ्तार टेंपो ने बाइक में टक्कर मार दी।

ये भी पढ़ें : बांदा में बेटे और बहू के कातिल ने बताई वारदात की यह वजह..पढ़िए ! चौंकाने वाली पूरी खबर  

हादसे में दीनबंधु की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनके बहनाई अरविंद और चचेरा भाई सुनील घायल हो गए। टेंपो में सवार बिसंडा के विष्णु प्रसाद और राजेश (45) भी घायल हुए हैं। हादसे के बाद टेंपो चालक वाहन लेकर भाग निकला। विष्णु की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना भिजवाई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। साथ ही टेंपो चालक की पहचान करके उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : बांदा में फांसी पर लटकती मिली विवाहिता, हत्या का आरोप..