Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

उन्नाव में ‘बड़ा बाबू’ रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, लपेटे में दूसरा

Anti corruption team caught bribe in Unnao, post office head clerk, questioned employee

समरनीति न्यूज, उन्नावः जिले के हसनगंज मुख्यालय पर ब्लाक स्थित उपडाकघर में एंटी करप्शन टीम ने वहां तैनात बड़े बाबू को 6 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। बताते हैं कि हसनगंज थाना क्षेत्र के लालपुर गांव के रहने वाले देशराज की मां का किसान विकास योजन के तहत उप डाकघर में रुपए जमा थे। मां की मौत के चलते बेटा देशराज उनके खाते में जमा 65 हजार रुपए निकालना चाहता था। शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने यह कार्रवाई करते हुए आरोपी बड़े बाबू को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक अन्य कर्मचारी से भी पूछताछ की जा रही है।

मृत मां के पैसे निकालने के बदले बेटे से रिश्वत

उप डाकघर का बड़ा बाबू सुशील और वहीं तैनात कर्मचारी कुलदीप रुपए देने की बजाए, उसे रिश्वत के लालच में टालने लगे। इतना ही नहीं दोनों जल्दी पैसे निकालने के बदले में उससे 10 हजार रुपए रिश्वत मांगने लगे। पीड़ित ने एंटी करप्शन से शिकायत की। इसके बाद छापा मारकर डाकघर के बड़े बाबू सुशील को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। उपडाकघर के कर्मचारी कुलदीप से भी पूछताछ चल रही है। एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से गांव में हड़कंप मच गया है।

ये भी पढ़ेंः लाखों का वारा-न्यारा करने वाले CMO डाक्टर से 20 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार