Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

आजम खान का बड़ा बयान, एक नहीं कई माल्या भगा दिए विदेश

आजम खान। (फाइल फोटो)

समरनीति न्यूज, रामपुरः सपा नेता आजम खान का वित्त मंत्री अरुण जेटली समेत भाजपा और आरएसएस पर बड़ा बयान सामने आया है। रामपुर में मीडिया से मुखातिब आजम खान ने विजय माल्या के देश छोड़ने से पहले अरुण जेटली से मिलने की चर्चाओं पर कहा कि ये चर्चा नहीं, अब पर्चा है जो अब छप चुका है। आजम ने कहा कि यह बहुत बड़ा चार्ज है, सत्ता में बैठी भाजपा की सारी जिम्मेदारी है।

आजम ने भाजपा और आरएसएस को बताया खतरनाक  

आजम ने कहा कि बात एक विजय माल्या की नहीं, बल्कि न जाने कितने माल्या को देश से भगा दिया गया है। कहा कि, पूरे देश को कंगाल कर दिया गया, लूट लिया गया है। कहा कि यह सब हिंदू-मुस्लिम के नाम पर किया गया है।

ये भी पढ़ेंः अमर सिंह का कार्यक्रम कराने पर मिली जान से मारने की धमकी..

वहीं आरएसएस द्वारा विपक्ष और मुस्लिम नेताओं को बातचीत के लिए बुलाए जाने पर आजम खान ने तंज कसते हुए कहा है कि नकबी, शाहनबाज, राणा और सुब्रामणियम स्वामी ये इनके मुस्लिम और हिंदू नेता हैं। इन्ही को बुलाया भी होगा।

ये भी पढ़ेंः मेरे लिए पिता तुल्य थे करुणानीधि – सोनिया गांधी

आजम खान ने बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि दरअसल, ये (भाजपा और आरएसएस) बहुत खतनाक किस्म के लोग हैं। अब पूरा देश इनके खिलाफ हो गया है और इनको (भाजपा व आरएसएस नेताओं को) यह नजर आ गया है। इसलिए ये सब कर रहे हैं।