Tuesday, April 30सही समय पर सच्ची खबर...

यूपीः एक्सप्रेस-वे पर बस-एसयूवी की टक्कर से 6 लोगों की मौत, मृतकों में दिल्ली-प्रतापगढ़ के लोग

5 killed in roadways bus-SUV collision on expressway in Kanpur
हादसे के बाद मौके पर खड़े लोग।

समरनीति न्यूज, कानपुरः मंगलवार तड़के सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर एसयूपी कार और रोडवेज बस की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद हाहाकार मच गया।

5 killed in roadways bus-SUV collision on expressway in Kanpur

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताते हैं कि बस आगरा से मुजफ्फरपुर (बिहार) जा रही थी।

5 killed in roadways bus-SUV collision on expressway in Kanpur

डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन पर पहुंची रोडवेज बस

वहीं डिवाइडर पर कर दूसरी लेन में घुसी बस सामने से आ रही फॉर्च्यूनर से टकराई। बिल्हौर कोतवाली के आरोल की घटना। घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया। हादसे में बस चालक की भी मौत हो गई है। मरने वालों में दिल्ली और प्रतापगढ़ के लोग शामिल हैं।

5 killed in roadways bus-SUV collision on expressway in Kanpur

बताया जाता है कि कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र के मकनपुर में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर मंगलवार तड़के सुबह आगरा से बिहार के मुजफ्फरपुर जा रही रोडवेज बस हाइवे पर लेन तोड़कर दूसरी ओर जा रही एसयूपी गाड़ी से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

5 killed in roadways bus-SUV collision on expressway in Kanpur

मृतकों में दिल्ली के लोग भी हैं शामिल

रोडवेज बस के चालक जतींद्र सिंह पुत्र प्रभात सिंह, निवासा चंवाला, हिमाचल प्रदेश की भी मौके पर मौत हो गई। यह बस बिहार परिवहन डिपो की थी। सीओ बिल्हौर के मुताबिक बस में 46 यात्री सवार थे। इनमें से 16 को चोटें आई हैं। सभी को बचाव कार्य करते हुए बाहर निकाला गया है। घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भिजवा दिया है।

5 killed in roadways bus-SUV collision on expressway in Kanpur

उधर, एसपी ग्रामीण प्रदुम सिंह ने भी हादसे में बस चालक और कार सवार लोगों की मौत की पुष्टि की है। बताया जाता है कि मृतकों की पहचान दिल्ली के त्रिलोकपुरी निवासी जोगेंद्र सिंह उर्फ सनी (35) पुत्र गुरविंदर सिंह निवासी त्रिलोकपुरी, दिल्ली व मुकेश कुमार (40) पुत्र धनपाल सिंह, सुरजीत सिंह (42) तथा विक्रम सिंह (40) पुत्र धरमपाल निवासी नई दिल्ली तथा प्रतापगढ़ के चितारी, लालगंज निवासी रामशंकर (35) पुत्र राम सुमेर के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ेंः मां नहीं, प्रेमी के लिए बेटी ने किया था बाप का कत्ल

ये भी पढ़ेंः सीतापुर में बाप बना हैवान, 8 साल की बेटी को रेप करके मार डाला, घर में छिपाई लाश