Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

हमें इंसानियत का पैगाम देते हैं त्यौहार – अन्नू टंडन

ईद मिलन समारोह में पूर्व सांसद अन्नू टंडन को पुचकारकर आशिर्वाद देती वृद्ध महिला।

उन्नावः  पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अन्नू टंडन ने हर साल की तरह आज भी अपने आवास पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया। इस दौरान मुसलिम समाज के लोग बड़ी संख्या में उनके आवास पर पहुंचे। महिलाओं और बच्चों की संख्या भी खूब रही।

पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री के आवास पर आयोजित ईद मिलन समारोह में उमड़ी भारी भीड़ 

इस मौके पर पूर्व सांसद टंडन ने कहा कि ऐसे आयोजनों से हमारी एकता को बल मिलता है। हम सभी चाहे हिन्दू हों या मुसलमान, सभी को एक-दूसरे के साथ हर सुख-दुःख में खड़े होकर भाईचारे का पैगाम देना चाहिए। यहीं हमारे उन्नाव की पहचान है और इस पहचान व तहजीब को भविष्य में भी बनाए रखने का प्रयास रहेगा।

उन्होंने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि उनके आयोजन में इतनी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए हैं। कहा कि त्यौहार हम सभी को इंसानियत की सीख देते हैं। हम सभी को मिल-जुलकर त्यौहार मनाना चाहिए। पूर्व सांसद ने ईद मिलन में जिले की विभिन्न मस्जिदों के पेश इमामों को अंगवस्त्र पहनाकर उनका सम्मान किया।

 

ईद मिलन समारोह में मुसलिम महिला को गले लगाकर ईद की बधाई देतीं अन्नू टंडन।

ईद मिलने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं। साथ ही कई राजनीतिक पार्टियों के नेता भी वहां पहुंचे। इसके अलावा बड़ी संख्या में शिक्षक, पत्रकार, अधिवक्ता भी मौजूद रहे।

मुख्य रूप काँग्रेस जिलाध्यक्ष डा0 सूर्य नारायण यादव, प्रदेश महासचिव वीर प्रताप सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री अशोक धानविक, पीसीसी तुफैल खान, कमल तिवारी, अबरार हुसैन, बी.डी. कठेरिया, अंकित परिहार, नईमुद्दीन अंसारी चेयरमैन, वारिश खान, चाँद अली, शबा अहमद, मंजू भारती, शबनम बानों, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गिरीश मिश्रा, सतीश दुबे, व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष रजनीकान्त श्रीवास्तव,  बृजपाल यादव, डा0 सुरेश, बद्री प्रसाद रावत आदि मौजूद रहे।