Thursday, April 18सही समय पर सच्ची खबर...

विदाई के बाद ससुराल की बजाय सीधे थाने पहुंची दुल्हन..

सीतापुर के पिसावां थाने में मौजूद दूल्हा ब्रजमोहन और उसकी पत्नी कन्यावती।

समरनीति न्यूज, सीतापुरः शादी के बाद हर दुल्हन का सपना होता है कि वह अपनी ससुराल पहुंचे और वहां होने वाली परंपराओं को पूरा करे। लेकिन सीतापुर में एक बारात विदा होने के बाद दूल्हा और दुल्हन को सीधे थाने जाना पड़ा। इतना ही नहीं दो घंटे थाने में रूककर घटना की रिपोर्ट लिखाने दरोगा जी की खुशामद भी करनी पड़ी।

पिसावां से खीरी जिले के मैगलगंज गई थी बारात, विदाई के बाद रास्ते में लूटपाट 

दरअसल, पिसावां थाना क्षेत्र का रहने वाला ब्रजमोहन अपनी बारात लेकर मैगलगंज (जिला खीरी) गया था। वहां सुबह बारात विदा कराकर सब लोग खुशी-खुशी घर वापस आ रहे थे। रास्ते में बदमाशों ने तमंचे के बल पर बारात को रोकर दूल्हा औऱ दूल्हन के अलावा उसके बहनोई से लूटपाट की। बदमाश 20 हजार रूपये नगद, 1 लाख के जेवर और अन्य सामान लूट ले गए। बताते हैं कि बदमाश बाइक से थे।

थाने में नवविवाहित जोड़े ने तहरीर दी, पुलिस ने कहा आपसी विवाद का मामला 

घटना के बाद दूल्हा अपनी नई नवेली पत्नी कन्यावती को लेकर सीधे पिसांवा थाने जा पहुंचा। दोनों ने वहां पुलिस को सारा माजरा बताकर रिपोर्ट लिखाने को तहरीर भी दी है लेकिन पुलिस पहले तो दोनों को बैठाए रही बाद में उनकी तहरीर ली। पुलिस का कहना है कि लूट का कोई मामला नहीं है। आपसी विवाद में मारपीट की बात सामने आई है। रिपोर्ट लिखकर कार्रवाई की जाएगी।