Tuesday, May 14सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: कांग्रेसी नेता

महोबा के विकास पुरूष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बाबू लाल तिवारी का निधन, शोक की लहर

महोबा के विकास पुरूष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बाबू लाल तिवारी का निधन, शोक की लहर

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड, महोबा
समरनीति न्यूज, महोबाः बुंदेलखंड की राजनीति के वयोवृद्ध नेता एवं तीन बार के विधायक बाबूलाल तिवारी का निधन हो गया। उनकी उम्र 102 वर्ष बताई जा रही है। उनके निधन की खबर से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जाता है कि श्री तिवारी तीन बार कांग्रेस से विधायक रहे। उनके निधन से जिले में शोक की लहर दौड़ गई है। महोबा के विकास में रहा खास योगदान  बताया जाता है कि बुंदेली और आल्हा-ऊदल के इतिहास को विश्व तक पहुंचाने में स्वर्गीय तिवारी का सराहनीय योगदान रहा था। इसके साथ ही उन्होंने महोबा में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय भी बनवाकर सरकार को दान दे दिया था। महोबा के विकास में स्व. तिवारी के योगदान को लोग कभी नहीं भूलेंगे। कांग्रेसी नेताओं समेत उनके परिचितों व समाजसेवियों ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है। ये भी पढ़ेंः  बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को लेकर मंडल के चारों जिलों में काम तेज, द...
हमें इंसानियत का पैगाम देते हैं त्यौहार – अन्नू टंडन

हमें इंसानियत का पैगाम देते हैं त्यौहार – अन्नू टंडन

Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर, लखनऊ
उन्नावः  पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अन्नू टंडन ने हर साल की तरह आज भी अपने आवास पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया। इस दौरान मुसलिम समाज के लोग बड़ी संख्या में उनके आवास पर पहुंचे। महिलाओं और बच्चों की संख्या भी खूब रही। पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री के आवास पर आयोजित ईद मिलन समारोह में उमड़ी भारी भीड़  इस मौके पर पूर्व सांसद टंडन ने कहा कि ऐसे आयोजनों से हमारी एकता को बल मिलता है। हम सभी चाहे हिन्दू हों या मुसलमान, सभी को एक-दूसरे के साथ हर सुख-दुःख में खड़े होकर भाईचारे का पैगाम देना चाहिए। यहीं हमारे उन्नाव की पहचान है और इस पहचान व तहजीब को भविष्य में भी बनाए रखने का प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि उनके आयोजन में इतनी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए हैं। कहा कि त्यौहार हम सभी को इंसानियत की सीख देते हैं। हम सभी को मिल-जुलकर त्यौहार मनाना चाहिए...