Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

लखनऊः उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण द्वारा स्वरोजगार को विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

15-day food processing entrepreneurship development training program started in Lucknow

समरनीति न्यूज, लखनऊः आज मंगलवार को यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता वाले प्रवासी मजदूरों को स्वरोजगार दिलाने के उद्देश्य से राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 15 दिवसीय खाद्य प्रसंस्करण उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसका उद्घाटन डा. आरके तोमर संयुक्त निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण द्वारा किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम राजकीय फल संरक्षण केंद्र अलीगंज में शुरू हुआ है।

अधिकारियों की मौजूदगी में उद्घाटन कार्यक्रम

इस अवसर पर क्षेत्रीय खाद्य एवं विश्लेषण के निदेशक डा. एसके चौहान, उप निदेशक उद्यान वीरेंद्र यादव, जिला उद्यान अधिकारी मीना मौर्या तथा उपायुक्त राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सुखराज बंधु मौजूद रहे।

15-day food processing entrepreneurship development training program started in Lucknow

प्रशिक्षण के जरिए लोगों को बनाएंगे आत्मनिर्भर

बताया जाता है कि यह अलीगंज के प्रभारी संजीव सिंह चौहान की देखरेख में संचालित होगा। प्रशिक्षण के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों से संबंधित लाभार्थियों को विषय विशेषज्ञों द्वारा जानकारियां दी जाएंगी। उनको बताया जाएगा कि कैसे वह अपना उद्यम लगाकर आत्म निर्भर बन सकते हैं।

15-day food processing entrepreneurship development training program started in Lucknow

बताते हैं कि प्रशिक्षण के अंतर्गत लाभार्थियों को लघु उद्योग स्थापित कराने के साथ-साथ उद्यान एवं खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता बनाए रखने की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही विशेष सहयोग भी दिया जाएगा। प्रशिक्षण में अचार-मसाले तैयार करने की विधि बताई जाएगी।

ये भी पढ़ेंः CBSE 12th Result-2020: लखनऊ की दिव्यांशी को 600 में 600 अंक, इंडिया टाॅपर

उनको कई ऐसे उद्योग लगाने के संबंध में जानकारियां दी जाएंगी, जिनके दम पर वह आत्मनिर्भर बनकर अपना और परिवार का पालन-पोषण कर सकेंगे। इस मौके पर राजकीय फल संरक्षण केंद्र आदर्श नगर, पर्यवेक्षक सुभाष चंद्र तिवारी, जमाल अहमद सिद्दीकी, आशुतोष तिवारी आदि अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।

ये भी पढ़ेंः बांदा में लखनऊ की टीम का छापा, खनिज बैरियर पर अवैध वसूली करते 8 गिरफ्तार, लाखों बरामद