Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में महिला दुकानदार से अभद्रता, विधायक नाराज-सिपाही लाइनहाजिर

Police line spot on indecency from women shopkeeper in Banda

समरनीति न्यूज, बांदाः कुछ पुलिस कर्मियों के अमर्यादित और बुरे काम से पूरा महकमा बदनाम होता है। ऐसा ही एक मामला आज मंगलवार को सामने आया। शहर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार सुबह बाजार खुली तो मर्दननाका चौकी के कुछ सिपाही वहां पहुंचे। सब्जी मंडी इलाके में आसपास की दुकानों को बंद कराने लगे। इनमें से एक सिपाही कुछ ज्यादा ही उत्साहित हो गया, उसने महिला दुकानदार का सामान डंडा मारकर गिरा दिया। इतना ही नहीं महिला को अपशब्द भी कहे। लोगों ने इसकी फोटो खींची और वीडियो बनाया।

अधिकारियों ने भी लिया संज्ञान

इसे वायरल कर दिया गया। मामला उच्चाधिकारियों तक भी पहुंचा। कुछ लोगों ने सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी को इसकी जानकारी देते हुए फोटो दिखाई। उन्होंने सीओ सिटी से बात करते हुए मामले में दोषी सिपाही पर कार्रवाई को कहा। बाद में कोतवाली प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया है कि दोषी सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उधर, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि उनके संज्ञान में मामला आया था। इसके बाद पुलिस अधिकारियों से बात की गई। उन्होंने कहा कि यह समय सभी के लिए संकट वाला है। छोटे दुकानदार किसी तरह अपना परिवार चला रहे हैं। ऐसे में उनके साथ किसी तरह की अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी को सम्मान से जीने का हक है। सरकार ऐसे लोगों के साथ है।

ये भी पढ़ेंः बांदा में सो रहे युवक को उठा ले जाकर काट डाला, हत्याकांड से सनसनी 

ये भी पढ़ेंः बांदा में युवती ने लगाया CRPF जवान पर रेप का आरोप, मुकदमा