Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

नाबालिगों को फेसबुक अब नहीं दिखाएगा हथियारों का विज्ञापन 

समरनीति न्यूज, आउटपुट डेस्कः सोशलमीडिया की सबसे सशक्त कही जाने वाली कंपनी फेसबुक अब अपने नाबालिग एकाउंट होल्डरों को हथियारों का विज्ञापन नहीं दिखाएगा। खुद कंपनी ने ऐसा निर्णय लिया है। फेसबुक ने निर्णय लिया है कि आने वाली 21 जून से 18 साल से कम उम्र वाले एकाउंट होल्डरों के वेबपेज पर हथियारों और उनको रखने या सजाने वाले सामान का कोई विज्ञापन प्रसारित नहीं होगा।

फेसबुक के इस निर्णय की जानकारी मीडिया रिपोर्टों से मिल रही है। माना जा रहा है कि ऐसा कदम बच्चों में हिंसात्मक बदलाव को देखते हुए लिया जा रहा है। इससे पहले यू ट्यूब भी इससे मिलता जुलता फैसला ले चुका है जिसमें यू ट्यूब की ओर से कहा गया था कि हथियार बेचने वाली कंपनियों के लिंक वाले वीडियों पर रोक लगाई जाएगी।